{"_id":"686c1f831a57a87be8025ecb","slug":"swami-kalyan-dev-revived-the-tradition-of-saints-omanand-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-149557-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वामी कल्याण देव ने जीवित की संत परंपरा : ओमानंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वामी कल्याण देव ने जीवित की संत परंपरा : ओमानंद
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन

मोरना। शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव जी महाराज की 21वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री शुकदेव आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ विधि विधान से किया गया।
पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि पूज्य गुरुदेव स्वामी कल्याणदेव महाराज ने भागवत भूमि का जीर्णोद्धार कर मानव कल्याण का स्तुत्य कार्य किया। ब्रह्मलीन संत ने ऋषि परंपरा को जीवंत किया और सनातन धर्म के प्राचीन तीर्थो हस्तिनापुर, कुरुक्षेत्र, पुष्कर और मां वैष्णो देवी आदि का भी जीर्णोद्धार किया।
कथा व्यास सुमन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि दिव्य संत की स्मृति में श्रीमद्भागवत का नित्यवचन होगा। यज्ञमान हरीश एवं किरण चानना दिल्ली रहे। श्री शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंत्र पाठ किया। आचार्य अरुण, ठाकुर, दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
उधर, ट्रस्टी ओमदत्त देव ने बताया कि पद्मभूषण वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। 14 जुलाई दिन सोमवार को वीतराग संत के अनुयायी, भागवत भक्त, श्रद्धालु श्री शुकदेव आश्रम में जुटेंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि पूज्य गुरुदेव स्वामी कल्याणदेव महाराज ने भागवत भूमि का जीर्णोद्धार कर मानव कल्याण का स्तुत्य कार्य किया। ब्रह्मलीन संत ने ऋषि परंपरा को जीवंत किया और सनातन धर्म के प्राचीन तीर्थो हस्तिनापुर, कुरुक्षेत्र, पुष्कर और मां वैष्णो देवी आदि का भी जीर्णोद्धार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कथा व्यास सुमन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि दिव्य संत की स्मृति में श्रीमद्भागवत का नित्यवचन होगा। यज्ञमान हरीश एवं किरण चानना दिल्ली रहे। श्री शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंत्र पाठ किया। आचार्य अरुण, ठाकुर, दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
उधर, ट्रस्टी ओमदत्त देव ने बताया कि पद्मभूषण वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। 14 जुलाई दिन सोमवार को वीतराग संत के अनुयायी, भागवत भक्त, श्रद्धालु श्री शुकदेव आश्रम में जुटेंगे।