{"_id":"686c20bcad0c85961802f8b4","slug":"the-old-era-is-back-the-trend-of-vintage-fashion-is-back-oversize-is-becoming-popular-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-149545-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: फिर लौटा पुराना दौर, विंटेज फैशन का आया ट्रेंड, ओवर साइज बना पसंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: फिर लौटा पुराना दौर, विंटेज फैशन का आया ट्रेंड, ओवर साइज बना पसंद
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन

मुजफ्फरनगर। मौसम के बदलाव के साथ ही फैशन में भी पुराने दौर के स्टाइल और डिजाइन नजर आ रहे हैं। इन दिनों लड़कियों को जहां टाइट जींस की जगह फ्लेयर्ड स्टाइल अच्छा लग रहा हैं वही महिलाओं को स्टोन और कसीदाकारी वाले पर्स लुभा रहे हैं। पुराने दौर में चलने वाले फूलों और बेल वाले प्रिंट इन दिनों सभी की पसंद बन रहे हैं। ओवरसाइज के नाम से पसंद की जा रही टीशर्ट युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं।
साल दर साल फैशन बदलता है लेकिन पुराना दौर कुछ सालों बाद कुछ नए परिवर्तनों के साथ बाजार में आता है। बाजार में आजकल बेल और फूलों के प्रिंट के सूट, साड़ी और टॉप की भरमार है। इस प्रकार के प्रिंट मौसम के लिहाज से भी बेहतर हैं।
इसके साथ ही वेस्टर्न में जींस और टॉप भी पुरानी फिल्मों की अभिनेत्रियों की याद दिला रहे हैं। चौड़े आकार में बड़ी-बड़ी जेब के ट्राउजर और अपने साइज से थोड़ा बड़ा लगने वाली टीशर्ट इन दिनों शहर की दुकानों और शोरूम में खरीदी जा रही है।
भगत सिंह रोड स्थित शोरूम संचालक निशांत जैन ने बताया कि आजकल युवाओं के बीच ओवरसाइज काफी प्रचलित है। टीशर्ट ओवरसाइज के नाम से ही खरीदी जा रही हैं। इनकी स्लीव्स सामान्य से थोड़ी बड़ी और साइज में ढीली हैं। महिलाओं में भी धोती स्टाइल सूट सलवार काफी पसंद किया जा रहा है।
भोपा रोड स्थित मॉल में आई हार्ट गैलरी की संचालिका आंचल ने बताया कि सूट की आस्तीन में इस साल डिजाइनर बेल, पफ और फ्लेयर्ड डिजाइन ट्रेंड में हैं। स्लीव्स कपड़ों में भारीपन देते हुए एथनिक ड्रेस को एक स्टाइलिश लुक देती हैं। पफ वाली स्लीव्स सलवार-कमीज सेट को एक क्यूट लुक देती हैं। आजकल महिलाओं को छोटे लेकिन शीशे, मोती और स्टोन से सजे हुए पर्स पसंद आ रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
साल दर साल फैशन बदलता है लेकिन पुराना दौर कुछ सालों बाद कुछ नए परिवर्तनों के साथ बाजार में आता है। बाजार में आजकल बेल और फूलों के प्रिंट के सूट, साड़ी और टॉप की भरमार है। इस प्रकार के प्रिंट मौसम के लिहाज से भी बेहतर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही वेस्टर्न में जींस और टॉप भी पुरानी फिल्मों की अभिनेत्रियों की याद दिला रहे हैं। चौड़े आकार में बड़ी-बड़ी जेब के ट्राउजर और अपने साइज से थोड़ा बड़ा लगने वाली टीशर्ट इन दिनों शहर की दुकानों और शोरूम में खरीदी जा रही है।
भगत सिंह रोड स्थित शोरूम संचालक निशांत जैन ने बताया कि आजकल युवाओं के बीच ओवरसाइज काफी प्रचलित है। टीशर्ट ओवरसाइज के नाम से ही खरीदी जा रही हैं। इनकी स्लीव्स सामान्य से थोड़ी बड़ी और साइज में ढीली हैं। महिलाओं में भी धोती स्टाइल सूट सलवार काफी पसंद किया जा रहा है।
भोपा रोड स्थित मॉल में आई हार्ट गैलरी की संचालिका आंचल ने बताया कि सूट की आस्तीन में इस साल डिजाइनर बेल, पफ और फ्लेयर्ड डिजाइन ट्रेंड में हैं। स्लीव्स कपड़ों में भारीपन देते हुए एथनिक ड्रेस को एक स्टाइलिश लुक देती हैं। पफ वाली स्लीव्स सलवार-कमीज सेट को एक क्यूट लुक देती हैं। आजकल महिलाओं को छोटे लेकिन शीशे, मोती और स्टोन से सजे हुए पर्स पसंद आ रहे हैं।