{"_id":"693f10a3fba3d4af39082992","slug":"the-players-who-went-up-for-auction-at-the-mipl-auction-night-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-160770-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: एमआईपीएल की ऑक्शन नाइट में नीलामी को उतरे खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: एमआईपीएल की ऑक्शन नाइट में नीलामी को उतरे खिलाड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जनपद में होने वाली मुजफ्फरनगर इंडस्ट्रीयल प्रीमियर लीग (एमआईपीएल) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रविवार रात ऑक्शन नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें छह टीमों के 72 क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन के लिए देर रात तक बोली लगी। चयनित खिलाड़ी फरवरी माह में अहलावत क्रिकेट अकादमी खतौली में खेल के जौहर दिखाएंगे।
फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों की ओर से मुजफ्फरनगर इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग-2 का आयोजन फरवरी में होगा। खिलाड़ियों का चयन नीलामी प्रक्रिया से किया जाएगा। रविवार रात मेरठ रोड स्थित एक होटल पर आक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फेडरेशन से जुड़े सदस्य खिलाड़ियों ने भाग लिया। आक्शन नाइट के दौरान फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी मौजूद रहे।
-छह टीमों के लिए बोली को पहुंचे 72 खिलाड़ी
ऑक्शन नाइट में छह टीमों के चयन के लिए 72 खिलाड़ी पहुंचे। बताया कि एमआईपीएल-2 में छह टीमें भाग लेंगी, जिनमें नाइट राइडर्स, मारुती ब्लास्टर, महा चैलेंजर्स, रॉयल टाईटन्स, वायुपुत्राज और सुपर किंग्स शामिल हैं। एमआईपीएल-2 के मुख्य आयोजक अंकित संगल ने बताया कि छह टीमोंं के 72 खिलाड़ियों के चयन के लिए बोली लगाई जा रही है।
Trending Videos
फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों की ओर से मुजफ्फरनगर इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग-2 का आयोजन फरवरी में होगा। खिलाड़ियों का चयन नीलामी प्रक्रिया से किया जाएगा। रविवार रात मेरठ रोड स्थित एक होटल पर आक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फेडरेशन से जुड़े सदस्य खिलाड़ियों ने भाग लिया। आक्शन नाइट के दौरान फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
-छह टीमों के लिए बोली को पहुंचे 72 खिलाड़ी
ऑक्शन नाइट में छह टीमों के चयन के लिए 72 खिलाड़ी पहुंचे। बताया कि एमआईपीएल-2 में छह टीमें भाग लेंगी, जिनमें नाइट राइडर्स, मारुती ब्लास्टर, महा चैलेंजर्स, रॉयल टाईटन्स, वायुपुत्राज और सुपर किंग्स शामिल हैं। एमआईपीएल-2 के मुख्य आयोजक अंकित संगल ने बताया कि छह टीमोंं के 72 खिलाड़ियों के चयन के लिए बोली लगाई जा रही है।