{"_id":"68657ee05832e9057a03dcd4","slug":"the-son-was-working-as-a-labourer-on-the-job-card-of-his-dead-father-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-149205-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: मृत पिता के जॉब कार्ड पर बेटा कर रहा था मजदूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: मृत पिता के जॉब कार्ड पर बेटा कर रहा था मजदूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन


मीरापुर। कैथोड़ा गांव में पिता के जॉब कार्ड पर बेटा मनरेगा में मजदूरी कर रहा था। छह दिन का भुगतान खाते में पहुंच जाने के बाद मामला खुल गया। भुगतान रोक दिया गया है।
कैथोडा गांव निवासी रोहित ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसके बाद बीडीओ जानसठ ने जांच शुरू कराई। हाशमपुर निवासी सोराज सिंह की मृत्यु 2020 में हो गई थी। पिता के जॉब कार्ड पर ही बेटा मजदूरी करने लगा। यही नहीं छह दिन का भुगतान भी खाते में भेज दिया गया। जांच में यह मामला पकड़ा गया। ग्राम सचिव अनुरोध कुमार ने बताया कि दूसरे गांव का मामला होने के कारण पहचान नहीं हो सकी थी। अपने पिता के जॉब कार्ड पर मजदूरी की, जिसकी एवज में 14 सौ रुपये खाते में भेज दिए गए थे।
विज्ञापन
Trending Videos
कैथोडा गांव निवासी रोहित ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इसके बाद बीडीओ जानसठ ने जांच शुरू कराई। हाशमपुर निवासी सोराज सिंह की मृत्यु 2020 में हो गई थी। पिता के जॉब कार्ड पर ही बेटा मजदूरी करने लगा। यही नहीं छह दिन का भुगतान भी खाते में भेज दिया गया। जांच में यह मामला पकड़ा गया। ग्राम सचिव अनुरोध कुमार ने बताया कि दूसरे गांव का मामला होने के कारण पहचान नहीं हो सकी थी। अपने पिता के जॉब कार्ड पर मजदूरी की, जिसकी एवज में 14 सौ रुपये खाते में भेज दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन