{"_id":"694d8cae0b3df9479c0ed45d","slug":"trains-run-on-the-track-of-inflation-passengers-pockets-will-be-empty-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-161642-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: महंगाई की पटरी पर दौड़ी ट्रेन, यात्रियों की जेब होगी ढीली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: महंगाई की पटरी पर दौड़ी ट्रेन, यात्रियों की जेब होगी ढीली
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। भारतीय रेल यात्रियों के सफर पर बढ़ाया किराया बृहस्पतिवार रात बारह बजे से लागू हो गया है। अब 215 किलोमीटर से ज्यादा लंबी यात्रा करने पर एक से दो पैसा तक ज्यादा भुगतान करना होगा।
भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ाया है। लेकिन छोटी दूरी की यात्रा करने वालों को राहत देते हुए 215 किलोमीटर तक के सफर पर किराया नहीं बढ़ाया गया। दैनिक यात्रियों के हित में मासिक टिकटों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि मेल/ एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
उदाहरण के तौर पर करीब 1000 किलोमीटर की दूरी में जन साधारण एक्सप्रेस (नॉन-एसी) ट्रेन से यात्रा करने पर करीब 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
-- -- -- -- --
इन ट्रेनों में देना होगा ज्यादा किराया-
वाया मुजफ्फरनगर होकर अंबाला व दिल्ली से आगे जाने वाली ट्रेनों में सफर करने पर बढ़ा हुआ किराया भुगतान करना होगा। इनमें ट्रेनों में उत्कल, शा्लीमार, उज्जैनी, बांद्रा, नोचंदी, अहमदाबाद मेल, गोल्डन टैंपल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, नंदा देवी, इंदोर एक्सप्रेस, कोचिविल्ली शामिल है।
-- -- -
इन्होंने कहा-
दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने कहा कि किराया बढ़ाया गया है इससे यात्री पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है लेकिन रेल मंत्रालय को दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन भी बढ़ानी चाहिए।
दि गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि किराया बढ़ा कर रेलवे ने आय बढ़ाने का काम किया है। इसके साथ ही दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग पर कोलकाता, पंजाब, जम्मू व अन्य दूरस्थ स्थानों पर जाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए।
Trending Videos
भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ाया है। लेकिन छोटी दूरी की यात्रा करने वालों को राहत देते हुए 215 किलोमीटर तक के सफर पर किराया नहीं बढ़ाया गया। दैनिक यात्रियों के हित में मासिक टिकटों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि मेल/ एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
उदाहरण के तौर पर करीब 1000 किलोमीटर की दूरी में जन साधारण एक्सप्रेस (नॉन-एसी) ट्रेन से यात्रा करने पर करीब 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
इन ट्रेनों में देना होगा ज्यादा किराया-
वाया मुजफ्फरनगर होकर अंबाला व दिल्ली से आगे जाने वाली ट्रेनों में सफर करने पर बढ़ा हुआ किराया भुगतान करना होगा। इनमें ट्रेनों में उत्कल, शा्लीमार, उज्जैनी, बांद्रा, नोचंदी, अहमदाबाद मेल, गोल्डन टैंपल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, नंदा देवी, इंदोर एक्सप्रेस, कोचिविल्ली शामिल है।
इन्होंने कहा-
दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने कहा कि किराया बढ़ाया गया है इससे यात्री पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ रहा है लेकिन रेल मंत्रालय को दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन भी बढ़ानी चाहिए।
दि गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि किराया बढ़ा कर रेलवे ने आय बढ़ाने का काम किया है। इसके साथ ही दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग पर कोलकाता, पंजाब, जम्मू व अन्य दूरस्थ स्थानों पर जाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए।
