{"_id":"62e9348efc0c4571b7665a14","slug":"two-people-have-died-in-road-accident-in-muzaffarnagar-district","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: टैंकर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, मौके पर दो लोगों की मौत, पांच हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: टैंकर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, मौके पर दो लोगों की मौत, पांच हुए घायल
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Tue, 02 Aug 2022 09:59 PM IST
विज्ञापन
सार
एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
मुजफ्फरनगर में खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर सठेड़ी गंगनहर के पास मंगलवार की शाम शीरे से भरे टैंकर की डग्गामार मैजिक गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में जा धंसे। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है। मैजिक के चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
मंगलवार की शाम बुढ़ाना से एक मैजिक गाड़ी में आधा दर्जन यात्री खतौली के लिए चले थे। गांव सठेडी के गंगनहर पुल से पहले कार को बचाने में खतौली की तरफ से आ रहे शीरे के भरे टैंकर से मैजिक गाड़ी की टक्कर हो गई। दोनों वाहन सड़क किनारे पानी से भरी खाई में धंस गए। मैजिक गाड़ी में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। सूचना पर खतौली और रतनपुरी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से मैजिक गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और घायलों को खतौली अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं डाक्टरों ने एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल मैजिक गाड़ी के चालक सठेडी निवासी शिव कुमार उर्फ शिब्बू पुत्र कृपा राम, गांव साड़ला निवासी शिव कुमार पुत्र ज्ञान सिंह, उसकी पत्नी प्रवेश, 18 वर्षीय बेटा अभिषेक, शेखूपुरा खतौली निवासी अर्जुन पुत्र अनूप सिंह और कसेरवा निवासी मनोज पुत्र दारा सिंह को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेरठ रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: किसानों पर कहर: कहीं फसलें डूबीं तो कहीं स्कूल पर मंडराया खतरा, इन तस्वीरों में देखें दो जिलों का हाल
पुलिस का कहना हैं कि दोनों मृतकों की पहचान हाफिज शाहिद (65) निवासी सीकरी थाना भोपा और महिला जयवती (57) निवासी मोहल्ला पछाला बुढ़ाना के रूप में हुई है। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए थे।