{"_id":"6967ecea62a8015b2f0ff69c","slug":"up-gram-vikas-bank-election-bugle-10-thousand-farmers-will-cast-vote-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-162983-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: यूपी ग्राम विकास बैंक के चुनाव का बिगुल, 10 हजार किसान डालेंगे वोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: यूपी ग्राम विकास बैंक के चुनाव का बिगुल, 10 हजार किसान डालेंगे वोट
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक लिमिटेड में शाखा प्रतिनिधियों के चुनाव का बिगुल बज गया है। प्रदेश भर की 323 शाखाओं में होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिले की पांचों शाखाओं के लिए जोड़-तोड़ का दौर शुरू हो गया है।
उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक किसानों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय संस्था है। यह विभिन्न मदों में किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है, जिससे कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलता है। मुजफ्फरनगर में बैंक की सदर, चरथावल, जानसठ, बुढ़ाना और खतौली में शाखा हैं। इन शाखाओं में लगभग 10 हजार किसान सदस्य हैं, जो चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे।
बृहस्पतिवार को जिले की पांचों शाखाओं में मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने और दमदार प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
-- --
शाखा प्रतिनिधियों के चुनाव का कार्यक्रम
- 15 जनवरी : अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन
- 16 जनवरी : अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति
-19 जनवरी : आपत्ति निस्तारण और प्रदर्शन
-20 जनवरी : नाम निर्देशन पत्र दाखिल
-21 जनवरी : जांच और वैध प्रपत्रों का प्रदर्शन
- 22 जनवरी : नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन
- 27 जनवरी : सुबह आठ से मतदान और 4 बजे बाद मतगणना
-- -- --
प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव
छह से 16 फरवरी तक प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया की जाएगी। 17 फरवरी को सभापति, उप सभापित और अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।
-- -
भाजपा ने तय किए संभावित नाम, आज घोषणा
मुजफ्फरनगर। चुनाव के लिए भाजपा ने संभावित नाम तय कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। जातीय गणित बनाने का प्रयास किया गया है। सदर शाखा से प्रमोद कुमार, चरथावल से ठाकुर मछेंद्र सिंह, खतौली से ऋषिपाल भाटी, बुढ़ाना से विनोद सैनी, जानसठ से ब्रजेश रस्तोगी का दावा सबसे ज्यादा मजबूत माना जा रहा है।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक किसानों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय संस्था है। यह विभिन्न मदों में किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है, जिससे कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलता है। मुजफ्फरनगर में बैंक की सदर, चरथावल, जानसठ, बुढ़ाना और खतौली में शाखा हैं। इन शाखाओं में लगभग 10 हजार किसान सदस्य हैं, जो चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को जिले की पांचों शाखाओं में मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने और दमदार प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
शाखा प्रतिनिधियों के चुनाव का कार्यक्रम
- 15 जनवरी : अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन
- 16 जनवरी : अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति
-19 जनवरी : आपत्ति निस्तारण और प्रदर्शन
-20 जनवरी : नाम निर्देशन पत्र दाखिल
-21 जनवरी : जांच और वैध प्रपत्रों का प्रदर्शन
- 22 जनवरी : नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन
- 27 जनवरी : सुबह आठ से मतदान और 4 बजे बाद मतगणना
प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव
छह से 16 फरवरी तक प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया की जाएगी। 17 फरवरी को सभापति, उप सभापित और अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।
भाजपा ने तय किए संभावित नाम, आज घोषणा
मुजफ्फरनगर। चुनाव के लिए भाजपा ने संभावित नाम तय कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। जातीय गणित बनाने का प्रयास किया गया है। सदर शाखा से प्रमोद कुमार, चरथावल से ठाकुर मछेंद्र सिंह, खतौली से ऋषिपाल भाटी, बुढ़ाना से विनोद सैनी, जानसठ से ब्रजेश रस्तोगी का दावा सबसे ज्यादा मजबूत माना जा रहा है।
