{"_id":"6966181d9079af34760dd910","slug":"up-mp-chandrashekhar-who-came-to-meet-sonu-kashyap-s-family-was-stopped-the-police-sent-him-back-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सोनू कश्यप के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद चंद्रशेखर को रोका, खींचतान और हंगामे के बाद पुलिस ने वापस भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सोनू कश्यप के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद चंद्रशेखर को रोका, खींचतान और हंगामे के बाद पुलिस ने वापस भेजा
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Muzaffarnagar News: सोनू कश्यप मेरठ के सरधना में अपनी मौसी से मिलने गया था, जहां उसकी हत्या कर शव जला दिया था। इस जघन्य हत्याकांड में चंद्रशेखर इंसाफ की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को वे सोनू के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
सिविल लाइन थाने के पास रोके गए नगीना सांसद चंद्रशेखर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में पांच जनवरी को हुई सोनू कश्यप की हत्या के मामले में स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। इस बीच मंगलवार को नगीना सांसद चंद्रशेखर किला मोहल्ला स्थित सोनू कश्यप के परिवार से मिलने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें थाना सिविल लाइन के पास ही रोक लिया और वापस भेज दिया। इस घटना ने मामले को और गरमा दिया है और राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
Trending Videos
सोनू कश्यप की हत्या ने क्षेत्र में गहरा आक्रोश पैदा किया है। इस घटना के बाद से ही लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में, सोनू कश्यप के परिवार को सांत्वना देने और उनकी व्यथा सुनने के लिए नगीना सांसद चंद्रशेखर उनके निवास पर पहुंचे थे। मगर पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। उन्हें थाना सिविल लाइन के पास रोककर वापस भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की मुलाकात
जहां सांसद चंद्रशेखर को रोका गया, वहीं राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने सोनू कश्यप के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। परिवार का कहना है कि हत्या को अंजाम देने वाले सलावा गांव के कई लड़के थे, लेकिन पुलिस ने केवल एक नाबालिग टेंपो चालक को गिरफ्तार कर केस बंद कर दिया है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, सोनू ने अपनी मौसी के घर पर फोन करके बताया था कि सलावा गांव के कई लड़के मारपीट कर रहे हैं और उन्हें तुरंत वहां आने के लिए कहा था। तहरीर में भी इसी बात का उल्लेख किया गया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस महत्वपूर्ण जानकारी को नजरअंदाज करते हुए मामले को हल्के में लिया। पीड़ित परिवार ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए हत्यारों को पकड़ने, मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
जहां सांसद चंद्रशेखर को रोका गया, वहीं राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने सोनू कश्यप के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। परिवार का कहना है कि हत्या को अंजाम देने वाले सलावा गांव के कई लड़के थे, लेकिन पुलिस ने केवल एक नाबालिग टेंपो चालक को गिरफ्तार कर केस बंद कर दिया है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, सोनू ने अपनी मौसी के घर पर फोन करके बताया था कि सलावा गांव के कई लड़के मारपीट कर रहे हैं और उन्हें तुरंत वहां आने के लिए कहा था। तहरीर में भी इसी बात का उल्लेख किया गया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस महत्वपूर्ण जानकारी को नजरअंदाज करते हुए मामले को हल्के में लिया। पीड़ित परिवार ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए हत्यारों को पकड़ने, मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
ये है मामला
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव ज्वालागढ़ में बीती पांच जनवरी को मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला किला निवासी रोहित उर्फ सोनू कश्यप (28) की हत्या कर दी। टेंपो में तेज आवाज में गाने चलाने का विरोध करने पर उसे मार दिया और शव जला दिया।
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव ज्वालागढ़ में बीती पांच जनवरी को मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला किला निवासी रोहित उर्फ सोनू कश्यप (28) की हत्या कर दी। टेंपो में तेज आवाज में गाने चलाने का विरोध करने पर उसे मार दिया और शव जला दिया।