{"_id":"696626c3e53385d3d005ba54","slug":"muzaffarnagar-dead-body-of-employee-anurag-gupta-found-behind-the-hotel-family-members-created-ruckus-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: होटल के पीछे मिला कर्मचारी अनुराग गुप्ता का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: होटल के पीछे मिला कर्मचारी अनुराग गुप्ता का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार
अनुराग मीरापुर में ही स्थित होटल में काम करता था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू क दी। होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ करते हुए कॉल डिटेल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Death
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मीरापुर कस्बे में होटल कर्मचारी का शव मिला। वह बीती रात से लापता था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। होटल के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ चल रही है।
Trending Videos
मीरापुर निवासी अनुराग गुप्ता मीरापुर में ही स्थित होटल में काम करता था। सोमवार रात से उसका कुछ पता नहीं था। उसके तलाश किया जा रहा था। मंगलवार सुबह कुछ लोग लघुशंका के लिए होटल के पीछे गए, तो वहां एक शव पड़ा था। उन्होंने शोर मचाया तो होटल से भी कर्मचारी वहां आ गए। उन्होंने उसकी पहचान अनुराग गुप्ता के रूप में की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर परिजन आ गए और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। बाद में पुलिस ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अश्वासन दिया। इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टर्माटम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।