{"_id":"6976effeb70e5f17420a5fd8","slug":"up-the-man-who-killed-his-husband-along-with-his-girlfriend-was-arrested-in-an-encounter-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने वाला खटमल मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथ में ये रिश्तेदार भी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने वाला खटमल मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथ में ये रिश्तेदार भी पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 26 Jan 2026 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार
Muzaffarnagar News: मेरठ के सलमान की हत्या में वसीम उर्फ खटमल फरार चल रहा था, जबकि उसकी प्रेमिका सुमायला को जेल भेजा जा चुका था। खटमल के साथ उसके साथी सलमान के साले इमरान को भी पकड़ा गया है।
मुठभेड़ की जानकारी देती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति सलमान की हत्या करने करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी वांछित मेरठ निवासी वसीम उर्फ खटमल मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हुआ है। उसकी दिल्ली पुलिस को भी पैरोल पर आने के बाद से लापता रहने के कारण तलाश थी। उसका साथी भी पकड़ा गया है।
Trending Videos
गांव खुड्डा व खोजा नगला के बीच गोपाली मार्ग पर पुलिस रविवार रात चेकिंग कर रही थी। उसी वक्त एक बाइक खोजा नगला की ओर से आई, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में फायर किए, गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके दूसरे साथी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने इनसे एक बाइक, तमंचा, कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम वसीम उर्फ खटमल निवासी तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ बताया। उसका दूसरा साथी मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी इमरान है।
घायल बदमाश को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम वसीम उर्फ खटमल निवासी तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ बताया। उसका दूसरा साथी मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी इमरान है।
घायल बदमाश को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि वसीम उर्फ खटमल ने 4 अप्रैल 2025 में अपनी प्रेमिका सुमायला के साथ मिलकर उसके पति सलमान निवासी अहमदनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ की छपार थाना के गांव बिजोपुरा के जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वसीम उर्फ खटमल तब से वांछित था। इससे पूर्व 30 मई की रात में चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांव बागोवाली चौराहे के निकट मुठभेड़ में खटमल के भांजे साकिब निवासी शौकत कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को घायल अवस्था में और उसके मौसेरे भाई साहिल उर्फ अमान को गिरफ्तार किया था।
साकिब पर 10 हजार रुपये का ईनाम था। उसके बाद खटमल की बहन व बहनोई को भी गिरफ्तार कर किया था। 20 दिन पूर्व मृतक की पत्नी सुमायला को भी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में अब सभी छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी मृतक का साला है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। घायल बदमाश पिस्टल सप्लायर है। उसने कोरोना काल में दिल्ली कोर्ट से पैरोल प्राप्त किया था। इसके बाद से वह लापता चल रहा था। दिल्ली पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई थी। छपार पुलिस को उसकी सलमान हत्याकांड में तलाश थी।
