सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   With zero budget, millions of liters of water will be conserved through sheer willpower.

Muzaffarnagar News: बजट शून्य, दृढ़ इच्छा शक्ति से संरक्षित होगा लाखों लीटर जल

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
With zero budget, millions of liters of water will be conserved through sheer willpower.
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। वर्षा जल सहित घरों से निकलने वाली पानी की एक-एक बूंद का संचय किया जाएगा। बजट शून्य होने के बावजूद जल शक्ति अभियान का यह कार्यक्रम लघु सिंचाई विभाग की दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर आगे बढ़ेगा। प्रत्येक गांव में पांच-पांच रिचार्ज पिट बनाए जाएंगे। प्रत्येक वर्ष बर्बाद होने वाला लाखों लीटर पानी इनमें संरक्षित किया जाएगा। कुछ गांव में तो अभियान पर अमल भी शुरू हो गया है। जल संरक्षण के लिए अब तक 179 रिचार्ज पिट बनवाए जा चुके हैं।
Trending Videos


पानी की लगातार बर्बादी और जल संचय के उचित उपाय न किये जाने के कारण भूगर्भ जल का स्तर लगातार नीचे की ओर जा रहा है। जल स्तर को बनाए रखने के लिए जल संरक्षण को लेकर सरकार ने गंभीरता दिखाई है। इसके मद्देनजर जनपद में जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय जन भागीदारी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में रिचार्जिंग पिट का निर्माण कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन



-पहले चरण में 285 और दूसरे में तैयार हो रहे 128 रिचार्ज पिट

जल संचय, जन-भागीदारी अभियान के तहत जनपद के 514 राजस्व ग्राम में 3570 रिचार्ज पिट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण के तहत जनपद में 285 रिचार्ज पिट बनाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें से 163 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। वहीं 122 रिचार्ज पिट का निर्माण जारी है। वहीं दूसरे चरण में निर्माण के लिए लक्ष्य किये गए 128 रिचार्ज पिट में से 16 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। अन्य का निर्माण कार्य अभी जारी है।


-अलग-अलग विभागों से बनवाए जा रहे रिचार्ज पिट : जितेन्द्र सैनी

कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण की जिम्मेदारी लघु सिंचाई विभाग को सौंपी गई है। लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जितेन्द्र सैनी का कहना है कि कार्यक्रम के लिए शासन की ओर से कोई बजट न होने के कारण गांव-गांव में रिचार्जिंग पिट बनाने की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को दी गई है।
बताया कि अलग-अलग गांव में पेयजल परियोजनाएं, स्कूल निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं, जो विभाग उक्त निर्माण करा रहे हैं, उन्हीं के माध्यम से गांव में रिचार्ज पिट बनवाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed