{"_id":"686c2080da79217845040777","slug":"community-toilet-closed-for-one-year-notice-issued-on-complaint-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-139254-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: सामुदायिक शौचालय एक साल से बंद, शिकायत पर नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: सामुदायिक शौचालय एक साल से बंद, शिकायत पर नोटिस जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन

पीलीभीत। ग्रामीणों की सुविधा के लिए बीसलपुर तहसील के गांव चुर्रासकतपुर में बनवाए गए सामुदायिक शौचालय का एक वर्ष से संचालन नहीं हो सका है। मामले की जानकारी मिलने पर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
गांव चुर्रासकतपुर के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले सामुदायिक शौचालय बंद होने की शिकायत डीपीआरओ रोहित भारती से की। जांच में मामला सही पाया गया। एक वर्ष तक इस सामुदायिक शौचालय का संचालन ही नहीं हो सका। सोमवार को शिकायतकर्ताओं ने डीपीआरओ से मुलाकात की। डीपीआरओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव नूरूल हसन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही शौचालय को नियमित खुलवाने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ रोहित भारती ने बताया कि शौचालय काफी समय से बंद था। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव चुर्रासकतपुर के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले सामुदायिक शौचालय बंद होने की शिकायत डीपीआरओ रोहित भारती से की। जांच में मामला सही पाया गया। एक वर्ष तक इस सामुदायिक शौचालय का संचालन ही नहीं हो सका। सोमवार को शिकायतकर्ताओं ने डीपीआरओ से मुलाकात की। डीपीआरओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव नूरूल हसन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही शौचालय को नियमित खुलवाने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ रोहित भारती ने बताया कि शौचालय काफी समय से बंद था। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन