{"_id":"686c2051c32f347e08070f7d","slug":"departmental-inquiry-has-been-initiated-against-the-policeman-who-was-standing-far-away-during-the-beating-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-139257-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: पिटाई के दौरान दूर खड़े पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच हुई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: पिटाई के दौरान दूर खड़े पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच हुई शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन

पूरनपुर। हेड कांस्टेबल की पिटाई के मामले में पुलिस ने नामजद पांचों आरोपियों का चालान किया है। वहीं, पास में खड़े दूसरे हेड कांस्टेबल की विभागीय जांच शुरू हो गई है।
हेड कांस्टेबल महावीर सिंह शुक्रवार रात करीब एक बजे हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार के साथ गश्त पर थे। मोहल्ला ढका में केनरा बैंक शाखा के समीप जमघट लगाए खड़े लोगों को टोकने पर मोहल्ला निवासी सलामत और उसके पुत्रों से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर सलामत ने अपने पुत्र सोनू, सिकंदर, गुलाब नवी और पत्नी महमूदन के साथ मिलकर हेड कांस्टेबल को जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पिटाई की थी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार रात को सलामत, सोनू और मोहल्ला के नदीम को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। तीनों आरोपियों की एसडीएम कलीनगर कोर्ट से जमानत हो गई थी। बाद में पुलिस ने हेड कांस्टेबल महावीर की ओर से सलामत शाह, सोनू शाह, तसब्बर अली, सिकंदर अली के खिलाफ गाली गलौज कर पिटाई करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दर्ज की। रविवार सुबह किसी ने हेड कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हरकत मेंं आई पुलिस ने रविवार को सलामत, सोनू, सिकंदर को फिर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने गुलाब नवी और सलामत की पत्नी महमूदन को भी गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल की पिटाई करने के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि पांचों आरोपियोंं के चालान के बाद वीडियो में मूक दर्शक खड़े दिख रहे हेड कांस्टेबल वीरेंद्र के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी।
विज्ञापन

Trending Videos
हेड कांस्टेबल महावीर सिंह शुक्रवार रात करीब एक बजे हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार के साथ गश्त पर थे। मोहल्ला ढका में केनरा बैंक शाखा के समीप जमघट लगाए खड़े लोगों को टोकने पर मोहल्ला निवासी सलामत और उसके पुत्रों से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर सलामत ने अपने पुत्र सोनू, सिकंदर, गुलाब नवी और पत्नी महमूदन के साथ मिलकर हेड कांस्टेबल को जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पिटाई की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार रात को सलामत, सोनू और मोहल्ला के नदीम को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। तीनों आरोपियों की एसडीएम कलीनगर कोर्ट से जमानत हो गई थी। बाद में पुलिस ने हेड कांस्टेबल महावीर की ओर से सलामत शाह, सोनू शाह, तसब्बर अली, सिकंदर अली के खिलाफ गाली गलौज कर पिटाई करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दर्ज की। रविवार सुबह किसी ने हेड कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हरकत मेंं आई पुलिस ने रविवार को सलामत, सोनू, सिकंदर को फिर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने गुलाब नवी और सलामत की पत्नी महमूदन को भी गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल की पिटाई करने के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि पांचों आरोपियोंं के चालान के बाद वीडियो में मूक दर्शक खड़े दिख रहे हेड कांस्टेबल वीरेंद्र के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी।