Pilibhit News: यूरिया मिली नहीं... डीएपी की लाइन में खाए धक्के, खाद न मिलने से परेशान किसान
पीलीभीत में खाद के लिए किसान समितियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। शहर की मंडी समिति पर किसानों को छह से सात घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है।

विस्तार
पीलीभीत जिले के किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। समितियों पर खाद नहीं मिल रही है और अफसर पर्याप्त उपलब्धता का दावा कर रहे हैं। मंगलवार को शहर की मंडी समिति परिसर के किसान सेवा केंद्र पर सुबह सात बजे से ही किसानों की लाइन लग गई। 30 से 40 किलोमीटर दूर से पहुंचे किसानों को दो घंटे बाद यूरिया उपलब्ध न होने की जानकारी मिली। वहीं डीएपी के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी।

दो बोरी खाद के लिए किसानों को तीन से चार घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। गांव कुंवरपुर से आए किसान ने बताया कि केंद्र पर यूरिया नहीं है। कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रहा है। कल्यानपुर से आए रामस्वरूप ने बताया कि एक घंटे से अधिक समय हो गया है। खाद अब तक नहीं मिल पाई है। शिवकुमार भी छह बजे मंडी समिति पहुंच गए थे। 10 बजे के बाद तक उन्हें खाद नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें- UP News: शादी के तीन घंटे बाद धोखा देकर चली गई पत्नी, सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश
अफसरों का दावा- 68 समितियों पर है खाद
सहकारिता विभाग के अफसर जिले की कुल 76 में से 68 समितियों पर खाद होने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर कृषि विभाग 30 समितियों पर खाद की कमी बता रहा है। जिले की अधिकांश समितियों पर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। सोमवार को भी शहर की अनाज मंडी परिसर की समिति पर किसानों की लंबी लाइन लगी थी। 50 से अधिक किसान खाद पाने के लिए कई घंटे से धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
सहायक निबंधक सहकारिता प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में करीब 76 सहकारी समितियां हैं। इनमें 68 समितियों पर खाद की उपलब्धता है। 12 मीट्रिक टन खाद की रैक लगने वाली है। जल्द ही सभी समितियों पर खाद भेज दी जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि कुछ समितियों पर खाद नहीं है। करीब 30 समितियों पर खाद कम है। 300 मीटिंग टन खाद जिले में पहुंच चुकी है। सोमवार की रात 1200 मीट्रिक टन खाद की रैक लग जाएगी। मंगलवार को सभी समितियों पर खाद पहुंचा दी जाएगी।