{"_id":"5f09ff7c8ebc3e63865e2d4e","slug":"hospital-sealed-pilibhit-news-bly4124083197","type":"story","status":"publish","title_hn":"एएनएम के पॉजिटिव आने पर 48 घंटे के लिए न्यूरिया सीएचसी सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एएनएम के पॉजिटिव आने पर 48 घंटे के लिए न्यूरिया सीएचसी सील
विज्ञापन


न्यूरिया/ पीलीभीत। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में न्यूरिया सीएचसी पर कार्यरत एएनएम और उसका पोता कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें रात ही में कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया। संक्रमितों के परिवार के सदस्य और स्वास्थ्य कर्मियों के भी सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। सीएचसी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
न्यूरिया सीएचसी पर कार्यरत एएनएम को कई दिनों से खांसी आ रही थी। सीएचसी प्रभारी ने सात जुलाई को एएनएम और उनके परिवार के लोगों का सैंपल कराया था। 10 जुलाई को देर शाम आई जांच रिपोर्ट में एएनएम और उनके 15 वर्षीय पोते की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। यह जानकारी मिलने के बाद सीएचसी कैंपस में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई। दोनों संक्रमितों को रात में ही कोविड अस्पताल में भर्ती कराया।
इधर शनिवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. अजीज हसन अंसारी ने अपनी मौजूदगी में संक्रमित एएनएम के दोनों बेटे, बहू और पोते का सैंपल कराने के बाद उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया। सीएचसी पर काम करने वाले एएनएम और आशाओं के साथ लगभग 50 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सैंपल जांच को दिए। इसके बाद सीएचसी को सैनिटाइज कराकर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। इधर न्यूरिया कॉलोनी और गुप्ता कॉलोनी के रास्ते भी सील कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
न्यूरिया सीएचसी पर कार्यरत एएनएम को कई दिनों से खांसी आ रही थी। सीएचसी प्रभारी ने सात जुलाई को एएनएम और उनके परिवार के लोगों का सैंपल कराया था। 10 जुलाई को देर शाम आई जांच रिपोर्ट में एएनएम और उनके 15 वर्षीय पोते की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। यह जानकारी मिलने के बाद सीएचसी कैंपस में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई। दोनों संक्रमितों को रात में ही कोविड अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर शनिवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. अजीज हसन अंसारी ने अपनी मौजूदगी में संक्रमित एएनएम के दोनों बेटे, बहू और पोते का सैंपल कराने के बाद उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया। सीएचसी पर काम करने वाले एएनएम और आशाओं के साथ लगभग 50 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सैंपल जांच को दिए। इसके बाद सीएचसी को सैनिटाइज कराकर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। इधर न्यूरिया कॉलोनी और गुप्ता कॉलोनी के रास्ते भी सील कर दिए गए हैं।