UP: युवक ने विधवा को प्रेमजाल में फंसाकर किया यौन शोषण, फिर बड़े भाई को सौंपा; पीड़िता ने बताई आपबीती
पीलीभीत जिले में दो सगे भाइयों पर विधवा ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। थाना पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी तो पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विस्तार
पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र में विधवा महिला को एक युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया। विधवा का यौन शोषण किया। फिर आरोपी ने धोखाधड़ी से उसकी कोर्ट मैरिज अपने बड़े भाई से करा दी। कुछ समय बाद घर में युवती से खुद विवाह कर लिया। फिर भी बड़ा भाई धमकी देकर महिला का यौन शोषण करता रहा। एसपी के आदेश पर पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि उसकी शादी बंडा थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति का निधन हो गया। इसके बाद घुंघचाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और यौन शोषण किया।
जेठ ने किया यौन शोषण
इस दौरान आरोपी ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर अपने बड़े भाई के साथ कोर्ट मैरिज करा दी। नौकरी नहीं लगी तो रिश्तेदारों ने घर के आंगन में उसकी शादी युवक से करा दी। आरोप है कि जब उसका पति बाहर जाता था तो उसका बड़ा भाई (महिला का जेठ) उसका शोषण करता। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता था।
सास-ससुर ने भी किया प्रताड़ित
इसकी शिकायत युवती ने अपने सास-ससुर से की तो उन लोगों ने जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाते रहने का दबाव बनाया। उसका मोबाइल फोन छीनकर मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। डर के चलते युवती वहां से भाग आई। मामले की तहरीर युवती ने थाने में दी, लेकिन पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है।