{"_id":"697cefe21d87407de1066a1c","slug":"many-instructions-hoardings-inviting-accidents-have-not-been-removed-yet-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-152808-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: निर्देश कई... हादसे को दावत दे रहीं होर्डिंग अब तक नहीं हटीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: निर्देश कई... हादसे को दावत दे रहीं होर्डिंग अब तक नहीं हटीं
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
मधुवन बाग कॉलोनी के समीप खंभे व बल्ली पर लगा होर्डिंग। संवाद
- फोटो : सीओ ऑफिस के बाहर पुलिस अधिकारियों के अंकित फोन नंबर की सूची। स्रोत संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। अवैध और खतरनाक तरीके से बांस-बल्लियों व बिजली के खंभे से लटकाए गए होर्डिंग अब तक नहीं हटे। शहर की सूरत बिगाड़ रहे इन होर्डिंग से जिम्मेदार बेखबर हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देश भी बेअसर हैं। बृहस्पतिवार को भी कैबिनेट की बैठक में अवैध और असुरक्षित होर्डिंगों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मगर शहर में शुक्रवार को किसी तरह का कोई अभियान नहीं चलाया गया। आड़े-तिरछे और मनमाने तरीके से लटकाए गए होर्डिंग हादसे को दावत दे रहे हैं।
शहर में टनकपुर हाईवे के किनारे ओवरब्रिज से लेकर नकटादाना चौराहा तक, स्टेडियम मार्ग पर, शहर के अंदर मुख्य मार्गों के किनारे पर मनमाने तरीके से होर्डिंग टांगे गए हैं। नियमों की अनदेखी कर कई स्थानों पर इन्हें पतले बांस-बल्लियों के सहारे लटकाया गया है। चार दिन पहले चली तेज हवा से कई स्थानों पर यह होर्डिंग एक ओर झुक भी गए हैं। कई स्थानोंं पर बिजली के खंभों के सहारे भी होर्डिंग बांधे गए हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
गौहनियां से नकटादाना चौराहे तक अवैध होर्डिंग की भरमार
गौहनिया चौराहे से लेकर नकटादाना तक अवैध होर्डिंग की भरमार दिखती है। इन्हें लगाने पर नियमों का पालन नहीं किया गया है। लकड़ी की बल्ली के सहारे ही लटकाया गया, जबकि लोहे के स्टैंड पर होर्डिंग लगाने के निर्देश हैं। ठेकेदार मनमाने तरीके से होर्डिंग लटकाकर कमाई में जुटे हैं। आड़े-तिरछे होर्डिंग हादसे को दावत दे रहे हैं। स्टेशन मार्ग पर मुख्य कॉलोनी के गेट पर अवैध होर्डिंग लगी है। बिजली के खंभे का सहारा लेकर लकड़ी की बल्लियों से होर्डिंग टांगी गई हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
गैस चौराहे के पास भी मनमाने होर्डिंग
शहर के सबसे व्यस्त गैस चौराहे के पास भी मनमाने तरीके से होर्डिंग लगाए गए हैं। खंभों के सहारे ही खतरनाक तरीके से होर्डिंग लगाए गए। स्टेडियम मार्ग पर भी अवैध होर्डिंग नजर आते हैं। होर्डिंग लगाने में नियमों का पालन नहीं हो रहा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
21 वैध... अवैध होर्डिंग की कोई गिनती नहीं
नगर पालिका के अनुसार, शहर में करीब 21 स्थानों पर होर्डिंग लगाने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर नगर पालिका से अनुमति लेने के बाद ठेकेदार और नियमानुसार स्टैंड लगाकर होर्डिंग टांग सकता है। मगर शहर में वैध कम, अवैध होर्डिंग अधिक दिखती हैं। कम खर्च और अधिक कमाई के लिए ठेकेदार बांस-बल्ली के सहारे होर्डिंग लगा रहे हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
वर्जन
पुलिस और नगरपालिका की टीम को साथ लेकर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। अवैध और असुरक्षित तरीके से लगे होर्डिंग को हटवाया जााएगा। नियमों की अनदेखी कर होर्डिंग लगाने वालों को चेतावनी दी जाएगी।
- विजय वर्धन तोमर, सिटी मजिस्ट्रेट
Trending Videos
शहर में टनकपुर हाईवे के किनारे ओवरब्रिज से लेकर नकटादाना चौराहा तक, स्टेडियम मार्ग पर, शहर के अंदर मुख्य मार्गों के किनारे पर मनमाने तरीके से होर्डिंग टांगे गए हैं। नियमों की अनदेखी कर कई स्थानों पर इन्हें पतले बांस-बल्लियों के सहारे लटकाया गया है। चार दिन पहले चली तेज हवा से कई स्थानों पर यह होर्डिंग एक ओर झुक भी गए हैं। कई स्थानोंं पर बिजली के खंभों के सहारे भी होर्डिंग बांधे गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौहनियां से नकटादाना चौराहे तक अवैध होर्डिंग की भरमार
गौहनिया चौराहे से लेकर नकटादाना तक अवैध होर्डिंग की भरमार दिखती है। इन्हें लगाने पर नियमों का पालन नहीं किया गया है। लकड़ी की बल्ली के सहारे ही लटकाया गया, जबकि लोहे के स्टैंड पर होर्डिंग लगाने के निर्देश हैं। ठेकेदार मनमाने तरीके से होर्डिंग लटकाकर कमाई में जुटे हैं। आड़े-तिरछे होर्डिंग हादसे को दावत दे रहे हैं। स्टेशन मार्ग पर मुख्य कॉलोनी के गेट पर अवैध होर्डिंग लगी है। बिजली के खंभे का सहारा लेकर लकड़ी की बल्लियों से होर्डिंग टांगी गई हैं।
गैस चौराहे के पास भी मनमाने होर्डिंग
शहर के सबसे व्यस्त गैस चौराहे के पास भी मनमाने तरीके से होर्डिंग लगाए गए हैं। खंभों के सहारे ही खतरनाक तरीके से होर्डिंग लगाए गए। स्टेडियम मार्ग पर भी अवैध होर्डिंग नजर आते हैं। होर्डिंग लगाने में नियमों का पालन नहीं हो रहा।
21 वैध... अवैध होर्डिंग की कोई गिनती नहीं
नगर पालिका के अनुसार, शहर में करीब 21 स्थानों पर होर्डिंग लगाने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर नगर पालिका से अनुमति लेने के बाद ठेकेदार और नियमानुसार स्टैंड लगाकर होर्डिंग टांग सकता है। मगर शहर में वैध कम, अवैध होर्डिंग अधिक दिखती हैं। कम खर्च और अधिक कमाई के लिए ठेकेदार बांस-बल्ली के सहारे होर्डिंग लगा रहे हैं।
वर्जन
पुलिस और नगरपालिका की टीम को साथ लेकर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। अवैध और असुरक्षित तरीके से लगे होर्डिंग को हटवाया जााएगा। नियमों की अनदेखी कर होर्डिंग लगाने वालों को चेतावनी दी जाएगी।
- विजय वर्धन तोमर, सिटी मजिस्ट्रेट

मधुवन बाग कॉलोनी के समीप खंभे व बल्ली पर लगा होर्डिंग। संवाद- फोटो : सीओ ऑफिस के बाहर पुलिस अधिकारियों के अंकित फोन नंबर की सूची। स्रोत संवाद
