{"_id":"697cf041c85bc0ff480f76b7","slug":"the-driver-made-a-fatal-attack-on-the-head-constable-at-naugawan-intersection-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-152796-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: वाहन चालक ने नौगवां चौराहे पर हेड कांस्टेबल पर किया जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: वाहन चालक ने नौगवां चौराहे पर हेड कांस्टेबल पर किया जानलेवा हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। नौगवां चौराहे पर वाहन (ईको) खड़ा कर सवारियां भरने से रोकने पर वाहन चालक ने यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने लोहे की रॉड से वार कर हेड कांस्टेबल को घायल कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया और वाहन सीज कर दिया है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार ने थाना सुनगढ़ी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे वह नौगवां चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक चालक अपने सवारी वाहन को चौराहे पर खड़ा कर सवारियां भर रहा था। इससे जाम की स्थिति बन गई। उन्होंने वाहन हटाने के लिए कहा और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू की। इस पर चालक आपा खो बैठा।
हेड कांस्टेबल का आरोप है कि चालक ने पहले गाली-गलौज और अभद्रता की। विरोध करने पर उसने वाहन में रखी लोहे की रॉड निकालकर सिर पर वार कर दिया। किसी तरह बचने पर रॉड सिर की बजाय बाएं कंधे पर लग गई, इससे वह घायल हो गए। घटना के बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद साथी हेड कांस्टेबल संजय तिवारी और अन्य लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सवारी वाहन को कब्जे में ले लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपिन कुमार निवासी कांशीराम कॉलोनी, सुनगढ़ी बताया। मामले में हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और यातायात व्यवस्था बाधित करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Trending Videos
यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार ने थाना सुनगढ़ी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे वह नौगवां चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक चालक अपने सवारी वाहन को चौराहे पर खड़ा कर सवारियां भर रहा था। इससे जाम की स्थिति बन गई। उन्होंने वाहन हटाने के लिए कहा और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू की। इस पर चालक आपा खो बैठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेड कांस्टेबल का आरोप है कि चालक ने पहले गाली-गलौज और अभद्रता की। विरोध करने पर उसने वाहन में रखी लोहे की रॉड निकालकर सिर पर वार कर दिया। किसी तरह बचने पर रॉड सिर की बजाय बाएं कंधे पर लग गई, इससे वह घायल हो गए। घटना के बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद साथी हेड कांस्टेबल संजय तिवारी और अन्य लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सवारी वाहन को कब्जे में ले लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपिन कुमार निवासी कांशीराम कॉलोनी, सुनगढ़ी बताया। मामले में हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और यातायात व्यवस्था बाधित करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
