सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   The sugar mill remained closed for the fourth day as farmers protested and burnt an effigy of the Deputy Commissioner of Sugarcane.

Pilibhit News: चौथे दिन भी नहीं चली चीनी मिल, किसानों ने प्रदर्शन कर गन्ना उपायुक्त का फूंका पुतला

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Fri, 30 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
The sugar mill remained closed for the fourth day as farmers protested and burnt an effigy of the Deputy Commissioner of Sugarcane.
पूरनपुर चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन कर डिप्टी सीसी का पुतला फूंकते किसान स्रोत किसान
विज्ञापन
पूरनपुर। बॉयलर में खराबी से मंगलवार को बंद हुई चीनी मिल शुक्रवार को भी नहीं चल सकी। खराबी दूर करने को दिल्ली से आए मैकेनिक तीसरे दिन भी जुटे रहे। विरोध में किसानों ने चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन कर गन्ना उपायुक्त का पुतला फूंका। शीघ्र चीनी मिल के न चलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
Trending Videos


बॉयलर की खराबी से चीनी मिल मंगलवार सुबह 11 बजे बंद हो गई थी। मिल के बंद होते ही गन्ना की तौल बंद कर दी गई। इससे चीनी मिल यार्ड में करीब छह सौ गन्ना भरे वाहनों सहित किसान इंतजार कर रहे हैं। खराबी दूर करने को दिल्ली से मैकेनिक बुलाए गए। बुधवार रात से मैकेनिक खराबी दूर करने में जुटे हैं। बृहस्पतिवार रात को एक स्थान से बॉयलर की खराबी ठीक कर चीनी मिल को चलाने की कोशिश की गई, मगर बॉयलर के दूसरी जगह से खराब होने पर मिल नहीं चल सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन

शुक्रवार को भाकियू (टिकैत) के प्रदेश सचिव स्वराज सिंह के नेतृत्व में चीनी मिल गेट पर एकत्र हुए किसानों ने विरोध में प्रदर्शन कर गन्ना उपायुक्त का पुतला फुंका। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चार दिन से मिल गेट पर किसानों के वाहनों में भरा गन्ना सूख रहा है। किसान चीनी मिल चलने का इंतजार खुले आसमान के नीचे रहकर कर रहे हैं। गन्ना आपूर्ति इंडेंट जारी न होने से किसानों को पर्चियां नहीं मिल रही हैं। इससे किसान खेतों में गन्ना की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। अगर शीघ्र ही चीनी मिल नहीं चलाई गई, तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में शिव शंकर, बृज सिंह, शिवम वर्मा, रितिक यादव, मनवीर सिंह, सर्वजीत सिंह, बलवीर सिंह, कमलेश कुमार, लक्ष्मीकांत वर्मा, रूपराम चौहान, सूरज चौहान, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।

वर्जन

मैकेनिकों ने बॉयलर की खराबी को दूर कर चीनी मिल को बृहस्पतिवार शाम को चलाने की कोशिश की, लेकिन बॉयलर एक अन्य स्थान से खराब होने पर मिल नहीं चल सकी। मैकेनिक खराबी दूर करने को जुटे हैं। शुक्रवार देर रात चीनी मिल चलने की संभावना है।

डॉ. खुशीराम भार्गव, जिला गन्ना अधिकारी

-----------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed