{"_id":"697cf0231642e7915a01d1d1","slug":"worker-crushed-to-death-by-tractor-trolley-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-152780-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: ट्रैक्टर-ट्राॅली से कुचलकर श्रमिक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: ट्रैक्टर-ट्राॅली से कुचलकर श्रमिक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खान जनूबी में गमगीन मुद्रा में बैठे मृतक के परिजनसंवाद
विज्ञापन
बीसलपुर। नगर के बड़े चौराहे पर शुक्रवार सुबह खाद्यान्न लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली से कुचलकर मोहल्ला हबीबुल्लाह खान जनूबी निवासी श्रमिक रेशू खान (35) की मौत हो गई। ट्राॅली से राशन उतारने के दौरान हादसा हुआ। युवक की मौत से परिजनों मेंं चीख-पुकार मची है।
मोहल्ला हबीबुल्लाह खान जनूबी निवासी पप्पू खान ने बताया कि उनका छोटा भाई रेशू शुक्रवार सुबह बड़ा चौराहा के पास स्थित एक राशन की दुकान पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से राशन को उतारने गया था। चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को दुकान से कुछ दूरी पर ढलान पर खड़ा कर दिया। रेशू ने राशन उतारने के लिए ट्रॉली की रस्सियों को ढीला करना शुरू किया। इसी समय ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे बढ़ गई और रेशू ट्राॅली के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने उसे ट्राॅली के पहिए के नीचे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
मोहल्ला हबीबुल्लाह खान जनूबी निवासी पप्पू खान ने बताया कि उनका छोटा भाई रेशू शुक्रवार सुबह बड़ा चौराहा के पास स्थित एक राशन की दुकान पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से राशन को उतारने गया था। चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को दुकान से कुछ दूरी पर ढलान पर खड़ा कर दिया। रेशू ने राशन उतारने के लिए ट्रॉली की रस्सियों को ढीला करना शुरू किया। इसी समय ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे बढ़ गई और रेशू ट्राॅली के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने उसे ट्राॅली के पहिए के नीचे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
