प्रतापगढ़ : कोरोना से जंग के लिए बूस्टर डोज महाअभियान सात अगस्त से
जिला सहायक प्रतिरक्षाधिकारी महेश सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर सात अगस्त को बूस्टर टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 से अधिक उम्र के लोग, जो छह माह पहले दूसरी डोज ले चुके हैं बूस्टर टीकाकरण करा सकते हैं।

विस्तार
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सात अगस्त को स्वास्थ्य विभाग बूस्टर डोज महाअभियान चलाएगा। इस दौरान 50 हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 29 सीएचसी और 56 पीएचसी के अलावा शहर में आठ बूथ बनाए जाएंगे।

जिला सहायक प्रतिरक्षाधिकारी महेश सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर सात अगस्त को बूस्टर टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 से अधिक उम्र के लोग, जो छह माह पहले दूसरी डोज ले चुके हैं बूस्टर टीकाकरण करा सकते हैं। 50 हजार लोगों को बूस्टर डोज देने का लक्ष्य तय किया गया है।
टीकाकरण के लिए जिले के सीएचसी-पीएचसी के अलावा राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की महिला विंग, अजीत नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला पंचायत सभागार, संत निरंकारी आश्रम सदर बाजार, सद्दाम हुसैन के घर, ओल्ड डेल स्कूल सहोदरपुर, बाबा मेडिकल स्टोर चिलबिला, पल्टन बाजार के सभासद के घर को बूथ बनाकर टीकाकरण किया जाएगा।
प्रत्येक बूथ पर दो-दो टीमें रहेंगी
बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रत्येक बूथ पर दो-दो टीमें मौजूद रहेंगी। सात अगस्त को रविवार है। इस दिन मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला भी रहेगा। ऐसे में पहले से आशा बहुओं को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है।
पहले स्थान पर रहने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जीएम शुक्ला ने बताया कि महाअभियान में पहले स्थान पर रहने वाले बूथ के कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।