CM Yogi In Pratapgarh : सीएम की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही पुलिस, ड्रोन से निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। ड्रोन से सीएम की सुरक्षा की निगहबानी की गई। मां बेल्हा देवी से लेकर जनसभा स्थल के आसपास के मकानों की छतों पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। ड्रोन से सीएम की सुरक्षा की निगहबानी की गई। मां बेल्हा देवी से लेकर जनसभा स्थल के आसपास के मकानों की छतों पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल के गेट पर विशेष जांच की गई। बिना तलाशी किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मौजूद रहे। यहां से लेकर मां बेल्हा देवी व जीआईसी स्थित कार्यक्रम स्थल के मंच तक पुलिसकर्मियों की भीड़ लगी रही। इसके पूर्व डाग स्क्वायड के जरिये भी चेकिंग की गई। जीआईसी स्कूल के मुख्य गेट से लेकर भीतर तक दो सीओ, पांच थानाध्यक्ष व एलआईयू की टीम लगी हुई थी। यहां सूची में सबका नाम देखकर ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम वाले स्थलों के मार्गों से आवागमन बंद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल व पश्चिमी संजय राय बराबर पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश देते रहे। बाहर से आए एएसपी व सीओ मंच के करीब सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। मां बेल्हा देवी के आसपास ड्रोन से नजर रखी जा रही थी। जनसभा स्थल पर निगाह रखने के लिए सुरक्षाकर्मी कांशीराम कॉलोनी, केपी कॉलेज और जीआईसी भवन के छतों पर मुस्तैद रहे।
सीएम के जाते ही पुलिसकर्मी भी निकले, एक घंटे लगा रहा जाम
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होते ही सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी भी निकलने लगे। जिससे जीआईसी से लेकर चौक घंटाघर, राजापाल चौराहा, लोक निर्माण विभाग, स्टेशन रोड, सदर बाजार से लेकर चिलबिला तक करीब एक घंटे तक जाम लग गया। जिन वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा किया गया था। वहां तक लोग पैदल ही पहुंचे। वहीं, कुछ जगहों पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए एआरटीओ डॉ. दिलीप गुप्ता, प्रभारी यातायात सत्येंद्र सिंह की टीम लगी रही।
काले कपड़े, पानी की बोतल व लंच पैकेट बाहर ही रखवाया
राजकीय इंटर कॉलेज में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में शामिल होने वालों को सुरक्षाकर्मियों की जांच के बीच भीतर प्रवेश मिल सका। महिला व पुरुषों की सघन तलाशी ली जाती रही। काले कपड़े पहने लोगों को बाहर कर दिया गया। महिलाओं का काला स्कार्फ, काली पॉलीथिन, पानी की बोतल, लंच पैकेट तक बाहर ही रखवा दिए गए। जनसभा के बाद बाहर लौटी भीड़ अपना सामान खोजने लगी, जो नहीं मिला। सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों ने पानी से अपनी प्यास बुझाई। जनसभा स्थल पर पहुंची महिलाओं की भीड़ की जांच करने के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सताई भूख व प्यास, उमस भरी गर्मी नहीं हुई बर्दाश्त
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में कुंडा, पट्टी, लालगंज, रानीगंज तहसील से आई महिलाओं को भूख व प्यास सताती रही। उमस भरी गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई तो वे बाहर निकल आईं। जनसभा में आने का उन्हें मलाल भी रहा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पट्टी से आईं सुमित्रा ने बताया कि सुबह नाश्ता दे दिया। अब पांच घंटे तक कैसे भूखे रहा जाता। प्यास भी लगी है। जो साथ लेकर आए वे कहीं मिल नहीं रहे। उन्हें नहीं मालूम था कि इस जनसभा से कोई फायदा नहीं होगा। चंद्रिकन से आए राजाराम वर्मा ने कहा कि सीएम की जनसभा के बजाय रैली की जानकारी देकर लाया गया। इतना समय लगेगा यह पता नहीं था। सुबह से आएं हैं। अब भूख लग गई है। इनके पड़ोस से आई चमेला देवी भी भूख व प्यास से बेहाल नजर आईं। उनके पास तो पैसा भी नहीं था कि वह कुछ बाहर से लेकर खा लें।
पट्टी विकास खंड से आईं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सीएम के आने से पहले अपने घर जाने लगीं। कविता, सीमा समेत कई महिलाओं ने कहा कि बैठने की जगह नहीं मिली। सुबह से एक पैकेट बिस्कुट खाने को मिला है। दिन भर कैसे रह सकती हैं। यदि पहले से पता होता तो खाने का प्रबंध कर आते। सीएम की जनसभा समाप्त होने के पहले ही बहुत सी महिलाएं जनसभा स्थल से निकलने लगीं। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाबुझाकर बैठाया।
