Pratapgarh : सीएम योगी कल आएंगे प्रतापगढ़, सुरक्षा के लिए किया गया व्यापक बंदोबस्त
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मां बेल्हा देवी का दर्शन करने व विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने आ रहे हैं।

विस्तार
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मां बेल्हा देवी का दर्शन करने व विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए प्रयागराज के आईजी सहित आला अफसरों ने निरीक्षण किया। सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार कर प्रयागराज, कौशांबी समेत अन्य जनपदों से एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी बुलाए गए। जनसभा स्थल के आसपास ही 400 के करीब पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

सीएम की सुरक्षा का विशेष दस्ता बृहस्पतिवार की शाम पुलिस लाइन परिसर में पहुंच गया।मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से लेकर मां बेल्हा देवी मंदिर रोड से लेकर कार्यक्रम स्थल जीआईसी परिसर की सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज, कौशांबी के एएसपी, सीओ सहित अन्य जनपदों की पुलिस, पीएसी व जनपद की पुलिस के साथ ही स्वॉट टीम को सुरक्षा में लगाया जाएगा।
प्रयागराज के आईजी अजय मिश्रा ने भी कार्यक्रम स्थल से लेकर मां बेल्हा देवी व पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम का निर्देश दिया। उनकी सुरक्षा के लिए पहले से ही ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी।
सीएम के आगमन पर रूट रहेगा डायवर्ट, बनाया गया पार्किंग स्थल
प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है। प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों को कोहड़ौर से पट्टी होते हुए रानीगंज होकर भुपियामऊ भेजा जाएगा। सुल्तानपुर की ओर जाने वाले वाहन भी रानीगंज से पट्टी होते हुए जाएंगे। भंगवा चुंगी से राजापाल चौराहे व सदर बाजार से बेल्हा देवी की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केपी कॉलेज को वीआईपी पार्किंग बनाया गया है। इसके अलावा 12 अन्य पार्किंग स्थल बनाए गए है। एमडीपीजी कॉलेज, तिलक कॉलेज, संत एंथोनी कॉलेज, पुरानी पीएसी ग्राउंड, बीएन मेहता पाठशाला, बीएसए आवास, अबुल कलाम, प्लाजा पैलेस, शैल श्याम पैलेस, रामलीला मैदान, किशोरी सदन को पार्किंग स्थल बनाया गया है।