{"_id":"578a81d94f1c1b010513e891","slug":"khulasa","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोस्त की प्रेमिका से मिलने की जिद में मारा गया शैलेश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
दोस्त की प्रेमिका से मिलने की जिद में मारा गया शैलेश
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Sun, 17 Jul 2016 12:23 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
प्रेमिका से मिलाने का झांसा देकर दोस्त ने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी। शनिवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ईंट व डंडे से कूंचकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। लोगों को आते देख वे भाग निकले थे। किसी को शक न हो, इसलिए घटना के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ लगे रहे। पुलिस ने हत्या करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।
पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के किलाई निवासी शैलेश सिंह पुत्र शिवमूरत सिंह की 27 जून की रात दस बजे सराय भिखारी गांव स्थित रामकृपाल सिंह महाविद्यालय में ईंट से कूंचकर व डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के मामा ने रंजिश में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एक आरोपी को जेल भी भेजा जा चुका है। हत्या की गहनता से छानबीन के बाद घटना प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आई। मोबाइल के सर्विलांस के जरिए पुलिस हत्या की तह तक पहुंच सकी। शैलेश की हत्या उसके दोस्त मोनू पुत्र जय प्रकाश खरवार निवासी कादीपुर किलाई व उसके दूसरे मित्र राहुल धोबी पुत्र हरिलाल धोबी निवासी कौशलपट्टी थाना आसपुर देवसरा ने की थी। मीडिया के सामने मोनू ने बताया कि गांव की एक लड़की से उसका तीन साल से प्रेम चल रहा है। कुछ दिनों से शैलेश उस लड़की से मिलाने की बात करता था।
जिसकी वह जिद पकड़ रखा था। मोनू को लगा कि कहीं उसकी प्रेमिका को शैलेश अपने प्रभाव के बल पर अपना न ले। मोनू ने कुछ दिन पहले शैलेश से विवाद के बाद नाराज चल रहे राहुल से संपर्क साधा। दोनों ने पहले से ही योजना बना ली। फिर मोनू प्रेमिका से मिलाने के धोखे से बुलाकर शैलेश को कालेज ले गया। वहां पहले से मौजूद राहुल ने उसकी आंख में मिर्च डाल दिया। जिससे उसे कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद उर्से इंट व डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मोनू व राहुल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी स्वामीनाथ, एएसपी पश्चिमी नीरज कुमार पांडेय मौजूद रहे। खुलासा करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी अरविंद यादव, एसओ बालकृष्ण शुक्ला शामिल रहे।

Trending Videos
पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के किलाई निवासी शैलेश सिंह पुत्र शिवमूरत सिंह की 27 जून की रात दस बजे सराय भिखारी गांव स्थित रामकृपाल सिंह महाविद्यालय में ईंट से कूंचकर व डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के मामा ने रंजिश में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एक आरोपी को जेल भी भेजा जा चुका है। हत्या की गहनता से छानबीन के बाद घटना प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आई। मोबाइल के सर्विलांस के जरिए पुलिस हत्या की तह तक पहुंच सकी। शैलेश की हत्या उसके दोस्त मोनू पुत्र जय प्रकाश खरवार निवासी कादीपुर किलाई व उसके दूसरे मित्र राहुल धोबी पुत्र हरिलाल धोबी निवासी कौशलपट्टी थाना आसपुर देवसरा ने की थी। मीडिया के सामने मोनू ने बताया कि गांव की एक लड़की से उसका तीन साल से प्रेम चल रहा है। कुछ दिनों से शैलेश उस लड़की से मिलाने की बात करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसकी वह जिद पकड़ रखा था। मोनू को लगा कि कहीं उसकी प्रेमिका को शैलेश अपने प्रभाव के बल पर अपना न ले। मोनू ने कुछ दिन पहले शैलेश से विवाद के बाद नाराज चल रहे राहुल से संपर्क साधा। दोनों ने पहले से ही योजना बना ली। फिर मोनू प्रेमिका से मिलाने के धोखे से बुलाकर शैलेश को कालेज ले गया। वहां पहले से मौजूद राहुल ने उसकी आंख में मिर्च डाल दिया। जिससे उसे कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद उर्से इंट व डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मोनू व राहुल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी स्वामीनाथ, एएसपी पश्चिमी नीरज कुमार पांडेय मौजूद रहे। खुलासा करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी अरविंद यादव, एसओ बालकृष्ण शुक्ला शामिल रहे।