Pratapgarh : भारी मात्रा में विस्फोटक, बारूद और पटाखे बरामद, दीवाली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखा निर्माण में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत उदयपुर थाना पुलिस ने ग्राम परानीपुर में छापेमारी की।

विस्तार
दिवाली के पहले अवैध पटाखों का निर्माण कर सुरक्षित स्थानों पर डंप कर मोटी कमाई करने वाले हवाईदारों पर जेठवारा व उदयपुर पुलिस ने शिकंजा कसा। पुलिस ने छापा मारकर अवैध पटाखा फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए करीब सवा पांच लाख के पटाखे बरामद किए। बाद में उसे फायरब्रिगेड की मदद से नष्ट कराया गया। कार्रवाई से खलबली मची हुई है।

इसके पहले पट्टी के बहुता में तीन साल से बंद डिग्री कॉलेज में पटाखा फैक्ट्री से 47 लाख के अवैध पटाखे बरामद हुए थे। अवैध पटाखों के चलते जनपद में तीन साल के भीतर 20 से अधिक लोगों को जान तक गंवानी पड़ चुकी है। इसके बाद भी लोग दिवाली पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए नियम कानून को ताक पर रख देते हैं।
चार लाख के अवैध पटाखे संग तीन आरोपियों को जेठवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर पंचायत डेरवा सबलगढ़ व हवाईदार मोहल्ले में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने शनिवार की रात अपनी टीम के साथ छापा मारा। पुलिस के अनुसार सबलगढ़ डेरवा के रहने वाले हवाईदार मो. गुलफाम व शमीमुद्दीन उर्फ मुन्ना और शमशाद उर्फ गुड्डू के ठिकानों से बनाए गए अवैध पटाखे, विस्फोटक सामग्री के साथ निर्माण सामग्री बरामद हुई।
जिसमे पांच किलो सिल्वर दानेदार विस्फोटक पदार्थ, 7.5 किलो पाउडर विस्फोटक पदार्थ, चार किलो बारूद,10 किलो मिश्रित बारूद ज्वलनशील , बीस किलो लोहे का बुरादा, 40 किलो कोयला समेत करीब चार लाख के बने हुए पटाखे बरामद हुए। जिसे पुलिस ने सूनसान स्थान पर नष्ट कराया। अवैध पटाखा निर्माण में लगे छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों का चालान न्यायालय भेजा। तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अरहर के खेत में बना रहा था अवैध पटाखे
उदयपुर। क्षेत्र के परानीपुर के हरीगेंद्र सिंह की आरा मशीन के करीब अरहर के खेत में अवैध पटाखा फैक्ट्री बनाने की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने शनिवार की रात छापा मारा। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने मौके से परानीपुर के रहने वाले हवाईदार शेर अली को पकड़ लिया। मौके पर करीब सवा लाख के पटाखे व विस्फोटक पदार्थ 200 ग्राम गंधक, 100 ग्राम पोटाश और दूसरे केमिकल बरामद किए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसका चालान न्यायालय भेजा।
दीपावली पर्व के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई जारी है। अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण और विक्रय में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। - दीपक भूकर , पुलिस अधीक्षक