सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Suspended Kotwal Jaichand, accused of corruption, has a reward of 50,000 rupees

Pratapgarh : भ्रष्टाचार के आरोपी निलंबित कोतवाल जयचंद पर 50 हजार का इनाम, मंझनपुर सीओ को मिली है जांच

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 05 Oct 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार

बिहारगंज गोलीकांड के एक दिन पहले हिस्ट्रीशीटर मस्सन से अपने आवास पर पैकेट लेने के मामले में नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे निलंबित तत्कालीन कोतवाल जयचंद भारती अब 50 हजार का इनामी हो गया है।

Suspended Kotwal Jaichand, accused of corruption, has a reward of 50,000 rupees
यूपी पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहारगंज गोलीकांड के एक दिन पहले हिस्ट्रीशीटर मस्सन से अपने आवास पर पैकेट लेने के मामले में नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे निलंबित तत्कालीन कोतवाल जयचंद भारती अब 50 हजार का इनामी हो गया है। कौशांबी एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था। अब प्रयागराज आईजी अजय मिश्रा ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है।

नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार में 17 जून को चचेरे भाइयों को गोली मारने की घटना के दूसरे दिन ही आईजी अजय मिश्रा के निर्देश पर लापरवाही बरतने वाले तत्कालीन शहर कोतवाल जयचंद भारती को निलंबित कर दिया गया था। छानबीन में यह पता चला कि घटना के एक दिन पहले अंतू थाने का हिस्ट्रीशीटर मस्सन कोतवाली आया था। तत्कालीन कोतवाल जयचंद से आवास में मिलने जाते समय पैकेट ले गया। जिसमे रुपये होने की संभावना जताई गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन


उस पैकेट को जयचंद ने अपने पास रख लिया था। इतना ही नहीं गोलीकांड से पहले तीन बार उससे फोन पर बात भी की थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोप सही मिलने पर आईजी के आदेश पर शहर कोतवाल नीरज यादव ने जयचंद के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया था। हालांकि, केस दर्ज होने से पहले ही जयचंद पुलिस लाइन से फरार हो गया था।

दर्ज मुकदमे की विवेचना कौशांबी जनपद के मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह को सौंपी गई। विवेचना के दौरान सीओ ने मस्सन और उसके भाई सोनू को भी भ्रष्टाचार के केस में आरोपी बनाया है। निलंबित कोतवाल जयचंद भारती की पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज कर दी। ऐसे में कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। अब आईजी प्रयागराज अजय कुमार मिश्र ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी है।

सरेबाजार चचेरे भाइयों को मारी गई थी गोली

नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार में 17 जून को मिठाई दुकानदार मुकेश जायसवाल से टाइल्स कारोबारी सोनू से विवाद हो गया। बोलेरो से पहुंचे लोगों ने बाजार में जमकर मारपीट की। हमलावरों ने मुकेश व उसके चचेरे भाई अमित जायसवाल को गोली मार दी। मारपीट में दिलीप उर्फ टिंकू व पप्पू जायसवाल भी घायल हो गए थे। बाजार के लोगों ने जानलेवा हमले की घटना में शामिल एचएस मस्सन को कोतवाल जयचंद समेत पुलिसकर्मियों के करीबी होने का आरोप लगाया था। हालांकि उसी दिन पुलिस ने मस्सन समेत दो आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ भी लिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed