{"_id":"696d1fca0713909d5e0b75f9","slug":"husband-forced-his-wife-to-marry-him-after-she-insisted-on-living-with-her-lover-pratapgarh-news-c-262-1-slp1001-157182-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: प्रेमी संग रहने पर अड़ी पत्नी तो पति ने करा दी उससे शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: प्रेमी संग रहने पर अड़ी पत्नी तो पति ने करा दी उससे शादी
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी के प्रेमी संग रहने की जिद से हारे एक युवक ने खुद उसकी शादी मंदिर में करा दी। शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने के दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। थाने के बाहर दोनों पक्षों में पंचायत हुई फिर भी बात नहीं बनी।
आसपुर देवसरा इलाके के रमगढ़ा क्षेत्र के युवक की शादी वर्ष 2016 में जौनपुर के सुजानगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी। युवक के अनुसार वह पत्नी की हरकतों से तंग आ चुका था। उनके बीच अलगाव का वाद भी न्यायालय में विचाराधीन है। अप्रैल 2025 में मायके वाले उसे अपने साथ मुंबई ले गए।
इस बीच युवक के एक रिश्तेदार के साथ ट्रक पर खलासी का काम करने वाले युवक ने इंस्टाग्राम से विवाहिता का मोबाइल फोन नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू कर दी। वह उससे मिलने मुंबई भी गया। करीब बीस दिन पहले मायके वाले विवाहिता को उसकी ससुराल रमगढ़ा छोड़ गए। शनिवार की रात प्रेमी युवक उससे मिलने पहुंच गया। बताया जाता है कि विवाहिता ने उसे कपड़े का थैला पकड़ाया। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस उसे अपने साथ कोतवाली ले गई।
रविवार को प्रेमी के परिजन थाने पहुंचे। युवक भी अपनी पत्नी व दो बेटों को लेकर पहुंचा। करीब तीन घंटे तक थाने के बाहर पंचायत चली लेकिन विवाहिता अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में युवक ने खुद अमरगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि विवाहिता बालिग है। उस पर कोई जोर नहीं दिया जा सकता था। परिवार वालों के अलावा आसपास के संभ्रांत लोग पंचायत में शामिल रहे।
Trending Videos
आसपुर देवसरा इलाके के रमगढ़ा क्षेत्र के युवक की शादी वर्ष 2016 में जौनपुर के सुजानगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी। युवक के अनुसार वह पत्नी की हरकतों से तंग आ चुका था। उनके बीच अलगाव का वाद भी न्यायालय में विचाराधीन है। अप्रैल 2025 में मायके वाले उसे अपने साथ मुंबई ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच युवक के एक रिश्तेदार के साथ ट्रक पर खलासी का काम करने वाले युवक ने इंस्टाग्राम से विवाहिता का मोबाइल फोन नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू कर दी। वह उससे मिलने मुंबई भी गया। करीब बीस दिन पहले मायके वाले विवाहिता को उसकी ससुराल रमगढ़ा छोड़ गए। शनिवार की रात प्रेमी युवक उससे मिलने पहुंच गया। बताया जाता है कि विवाहिता ने उसे कपड़े का थैला पकड़ाया। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस उसे अपने साथ कोतवाली ले गई।
रविवार को प्रेमी के परिजन थाने पहुंचे। युवक भी अपनी पत्नी व दो बेटों को लेकर पहुंचा। करीब तीन घंटे तक थाने के बाहर पंचायत चली लेकिन विवाहिता अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में युवक ने खुद अमरगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि विवाहिता बालिग है। उस पर कोई जोर नहीं दिया जा सकता था। परिवार वालों के अलावा आसपास के संभ्रांत लोग पंचायत में शामिल रहे।
