{"_id":"696d1ffff6bf870abf0344f3","slug":"transgenders-attacked-in-public-four-accused-of-being-abducted-in-a-car-pratapgarh-news-c-262-1-slp1001-157191-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: सरेआम किन्नरों पर हमला, चार को कार से उठा ले जाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: सरेआम किन्नरों पर हमला, चार को कार से उठा ले जाने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर कोतवाली के जेल रोड नहर के पास रविवार को किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमे कई किन्नर घायल हो गईं। इसे लेकर कोतवाली में भी घंटों हंगामा चलता रहा। इससे तहसील से लेकर कोतवाली तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। जेल चौकी प्रभारी ने 14 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में दोनों पक्ष के 13 किन्नरों को गिरफ्तार कर अलग-अलग वज्र वाहन से न्यायालय ले जाया गया। जहां से सभी को जेल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचलपुर में रहने वाली मिस्बा किन्नर रविवार को अपने आवास से साथियों के साथ बाहर निकली। तभी करीब आधा दर्जन वाहनों से पहुंची किन्नर व उनके करीबियों ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले। घायल किन्नर कोतवाली पहुंचे। तभी दूसरे पक्ष के किन्नर भी पहुंच गए। उनके बीच गाली गलौज होने लगी।
टकराव की नौबत देख कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को अलग कराया। सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल पहुंचे। उनके सामने भी किन्नर हंगामा करते रहे। यह देख उन्होंने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। जेल चौकी प्रभारी प्रशांत दुबे ने एक पक्ष से पूरबपट्टी निवासी अंजली सिंह उर्फ लवलेश, धरमापुर की नैना, नीतू उर्फ नसीम, शर्मीली, मोहित, प्रियंका, मुस्कान, निशा, परी व दूसरे पक्ष से मिस्बा, जोया, कशिश, मोहिनी व कीमी को नामजद करते हुए 25-30 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा समेत आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी परी को छोड़ सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय ले जाया गया। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचलपुर में रहने वाली मिस्बा किन्नर रविवार को अपने आवास से साथियों के साथ बाहर निकली। तभी करीब आधा दर्जन वाहनों से पहुंची किन्नर व उनके करीबियों ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले। घायल किन्नर कोतवाली पहुंचे। तभी दूसरे पक्ष के किन्नर भी पहुंच गए। उनके बीच गाली गलौज होने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टकराव की नौबत देख कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को अलग कराया। सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल पहुंचे। उनके सामने भी किन्नर हंगामा करते रहे। यह देख उन्होंने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। जेल चौकी प्रभारी प्रशांत दुबे ने एक पक्ष से पूरबपट्टी निवासी अंजली सिंह उर्फ लवलेश, धरमापुर की नैना, नीतू उर्फ नसीम, शर्मीली, मोहित, प्रियंका, मुस्कान, निशा, परी व दूसरे पक्ष से मिस्बा, जोया, कशिश, मोहिनी व कीमी को नामजद करते हुए 25-30 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा समेत आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी परी को छोड़ सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय ले जाया गया। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया।
