Pratapgarh : सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कंधई थानाध्यक्ष निलंबित, अरेस्ट स्टे के बावजूद किया था गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट का आदेश न मानने वाले कंधई थानाध्यक्ष को आखिरकार सुप्रीम फटकार लगने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने निलंबित कर दिया। सात नवंबर तक राज्य सरकार को कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराना है।
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट का आदेश न मानने वाले कंधई थानाध्यक्ष को आखिरकार सुप्रीम फटकार लगने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने निलंबित कर दिया। सात नवंबर तक राज्य सरकार को कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराना है। उसी दिन न्यायालय की ओर से फैसला भी सुनाया जाएगा। वहीं, एसपी ने हथिगवां थाने में तैनात दरोगा बनवारी लाल को ऑनलाइन रिश्वत लेने के मामले में वायरल स्क्रीनशॉट की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद लाइन हाजिर कर दिया।
कंधई थाना क्षेत्र के राम सागर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में 28 मार्च 2025 को याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट स्थगन आदेश के बावजूद कंधई थानाध्यक्ष गुलाबचंद्र सोनकर ने उसे गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ स्थित न्यायालय में पेश किया। सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाने पर उसके साथ मारपीट की गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एडीजी प्रयागराज ने जांच कर अपनी रिपोर्ट भेजी।
जिसमें थानाध्यक्ष व दो दरोगा को कोर्ट के आदेश की जानकारी होने के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसे थाने में रखा गया और कानून के मुताबिक परिजनों को सूचना नहीं दी गई। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए सख्त नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शनिवार की देर रात एसओ कंधई गुलाबचंद्र सोनकर को निलंबित करते हुए पट्टी कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक अनिल कुमार को कंधई थाने की कमान सौंपी है।
दूसरी ओर गत दिनों हथिगवां थानाध्यक्ष नंदलाल व दरोगा बनवारी लाल का ऑनलाइन रिश्वत लेने का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस मामले की जांच के बाद एसपी ने दरोगा बनवारी लाल को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने कोतवाली देहात में तैनात निरीक्षक प्रमोद कुमार को भी लाइन में आमद करने का आदेश सुनाया है। महिला उपनिरीक्षक दिव्या सिंह को देवसरा से प्रभारी मिशन शक्ति केंद्र अंतू, दरोगा अली अहमद को पुलिस लाइन से रिट सेल, दरोगा अमर सिंह , अमरनाथ सिंह को मानिकपुर, रामदयाल को कोहड़ौर, अमीरउद्दीन व जशवंत सिंह को अंतू, दरोगा केशव राम को कोतवाली देहात से मानधाता, आदित्य पांडेय को सांगीपुर थाने भेजा है।