{"_id":"61d33bfcd35bf146c942948c","slug":"lalganj-was-at-the-fore-in-vaccination-raniganj-was-at-the-back-pratapgarh-news-ald3241441149","type":"story","status":"publish","title_hn":"टीकाकरण में सबसे आगे रहा लालगंज, सबसे पीछे रहा रानीगंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टीकाकरण में सबसे आगे रहा लालगंज, सबसे पीछे रहा रानीगंज
विज्ञापन

जीआईसी में किशोर को कोरोना वैक्सीन लगाती स्वास्थ्यकर्मी। संवाद
- फोटो : PRATAPGARH
सोमवार से जिले में किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया। पंद्रह से 18 वर्ष तक की उम्र के लोगों को पहली बार कोरोना की वैक्सीन दी गई। पहले दिन 5307 किशोर और किशोरियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में सबसे आगे लालगंज तहसील क्षेत्र रहा।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन ने तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के किशोरों के टीकाकरण का निर्देश दिया था। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने सोमवार को चिह्नित विद्यालयों में टीमें भेजकर वैक्सीनेशन शुरू कराया। वैक्सीनेशन में सबसे आगे लालगंज तहसील क्षेत्र रहा। रानीगंज इलाके में सबसे कम टीकाकरण हुआ। जिला सहायक प्रतिरक्षाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण में किशोरी रुचि ले रहे हैं। वे खुद टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।
शासन के निर्देश पर चिह्नित विद्यालयों को बूथ बनाया गया था। जिले के 5307 किशोरों को पहले दिन टीका लगाया गया। टीकाकरण नियमित होगा।
महेश सिंह, जिला सहायक प्रतिरक्षाधिकारी
पहले दिन कहां कितना टीकाकरण
अमरगढ़---------- 185
पट्टी------------ 105
बेलखरनाथ----- 77
कोहड़ौर--------- 81
गौरा---------- 63
रानीगंज-------- 54
मानधाता------ 102
सुखपालनगर---- 286
संडवाचंद्रिका----- 341
सांगीपुर--------- 71
लालगंज------- 1112
संग्रामगढ़----- 758
लक्ष्मणपुर---- 100
बाघराय------ 527
कुंडा---------- 614
कुशुवापुर------- 315
बाबागंज-------- 95
विज्ञापन

Trending Videos
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन ने तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के किशोरों के टीकाकरण का निर्देश दिया था। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने सोमवार को चिह्नित विद्यालयों में टीमें भेजकर वैक्सीनेशन शुरू कराया। वैक्सीनेशन में सबसे आगे लालगंज तहसील क्षेत्र रहा। रानीगंज इलाके में सबसे कम टीकाकरण हुआ। जिला सहायक प्रतिरक्षाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण में किशोरी रुचि ले रहे हैं। वे खुद टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन के निर्देश पर चिह्नित विद्यालयों को बूथ बनाया गया था। जिले के 5307 किशोरों को पहले दिन टीका लगाया गया। टीकाकरण नियमित होगा।
महेश सिंह, जिला सहायक प्रतिरक्षाधिकारी
पहले दिन कहां कितना टीकाकरण
अमरगढ़---------- 185
पट्टी------------ 105
बेलखरनाथ----- 77
कोहड़ौर--------- 81
गौरा---------- 63
रानीगंज-------- 54
मानधाता------ 102
सुखपालनगर---- 286
संडवाचंद्रिका----- 341
सांगीपुर--------- 71
लालगंज------- 1112
संग्रामगढ़----- 758
लक्ष्मणपुर---- 100
बाघराय------ 527
कुंडा---------- 614
कुशुवापुर------- 315
बाबागंज-------- 95