Pratapgarh : सीएम योगी ने मां बेल्हा देवी का किया पूजन, अर्पित किया मेवे का भोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन से सीधे मां बेल्हा देवी धाम पहुंचे। उन्होंने दर्शन-पूजन कर मां बेल्हा देवी की आरती उतारी। मां बेल्हा देवी को सात प्रकार के मेवे का भोग अर्पित किया।

विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन से सीधे मां बेल्हा देवी धाम पहुंचे। उन्होंने दर्शन-पूजन कर मां बेल्हा देवी की आरती उतारी। मां बेल्हा देवी को सात प्रकार के मेवे का भोग अर्पित किया। मुख्य पुजारी रघु पंडा एवं दिव्यांशु महराज ने मंत्रोचार कर सीएम को पूजन कराया। पूजन के बाद सीएम ने सीढ़ियों पर खड़े होकर धाम को कुछ समय तक निहारा। इसके बाद वह सीधे जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए।

उनके साथ प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, मनोज ब्रम्हचारी, विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी अनुज सिंह,विक्रांत सिंह नवीन,दिनेश सिंह,गिरधारी सिंह,विनय सिंह,वीरू ओझा व प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में घुसा कुत्ता, मची अफरातफरी
सीएम योगी जब मंदिर में पूजन कर रहे थे तभी परिसर में अचानक कुत्ता घुस गया। यह देख मौजूद सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। नदी तट पर बनी सीढ़ियों की तरफ से सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। सई नदी में जल पुलिस मुस्तैद रही।

डाॅक्टर वीआइपी ड्यूटी में, भटकते रहे मरीज
मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक शुक्रवार को मुख्यमंत्री की वीआइपी ड्यूटी में चले गए। मरीज डाॅक्टरों के कक्ष खाली देख दूसरे डाक्टरों को दिखाने के लिए भटकते रहे। ओटी को सेफ हाउस बनाए जाने के कारण चिकित्सकों ने मरीजों का ऑपरेशन करने से इनकार करते हुए सोमवार को बुलाया है।
मेडिकल कॉलेज में तैनात फिजीशियन डॉ.रमेश पांडेय,सर्जन आर्थो सर्जन डॉ.अक्षत, जनरल सर्जन डॉ. विपिन चंद्र और डॉ. विकाश सिंह की ड्यूटी पुलिस लाइन में लगा दिया गया। वहीं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मनोज खत्री, आर्थो सर्जन डॉ. अतुल कुमार, डॉ. राकेश सचान, ईएनटी सर्जन डॉ. हंसराज मौर्य, डॉ. प्रियंका, डॉ. उपासना की ड्यूटी सीएमएस ने सेफ हाउस में लगा दिया।
सीएमएस ने बताया कि चिकित्सकों को मिलाकर 16 कर्मचारी वीआईपी ड्यूटी में चले गए थे। ओटी को सेफ हाउस बनाया गया था। इस लिए मरीजों का ऑपरेशन नहीं किया गया। मरीजों का ऑपरेशन शनिवार या फिर सोमवार को होगा। उन्होंने बताया कि ओपीडी में जेआर बैठे थे। जो मरीज जेआर के पास पहुंच रहे थे वे उनका इलाज कर रहे थे।
मुख्यमंत्री के आने के दो घंटे पहले से वाहनों का आवागमन रहा बंद
सीएम के कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर सुबह से ही पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे। पुलिसकर्मी सड़कों के किनारे चौराहे व तिराहे पर रस्सा लेकर मुस्तैद रहे। सीएम के आने के दो घंटे पहले ही छोटे व बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया। केवल एंबुलेंस व बीमार मरीजों को ही आने जाने दिया जा रहा था। इसके लिए सघन जांच भी की जा रही थी।