Pratapgarh : कोचिंग के गुरुजी को छात्रा से हुआ प्यार, शादी की जिद पर अड़े, पुलिस ने हिरासत में लिया
Pratapgarh Police : कक्षा दस में पढ़ने वाली छात्रा को कोचिंग पढ़ाने वाले गुरूजी को प्यार हो गया। वह रास्ते में जबरन उसका रास्ता रोकने लगे। छात्रा ने घर पर जब शिकायत की तो गुरूजी आत्महत्या करने के लिए रेल पटरी पर पहुंच गए और छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

विस्तार
कोचिंग पढ़ाने वाले कलयुगी गुरूजी को कक्षा दस की छात्रा से प्यार हो गया। वह उससे शादी की जिद पर उतर आए। स्कूल जाते समय रास्ता रोका। न मानने पर खुदकुशी करने रेलवे लाइन पहुंचे। वहां से खुदकुशी करने व छात्रा की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। मामला संज्ञान में आने पर रानीगंज पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

फतनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में इलाके की कक्षा दस की छात्रा पढ़ने जाती है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक छात्रा से मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। कुछ दिनों से छात्रा ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। गत दिनों स्कूल जाते समय आरोपी ने उसे रास्ते में रोककर धमकाया। यदि उससे बात नहीं करेगी तो वह अपनी जान दे देगा और उसकी वीडियो भी वायरल कर देगा।
छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उलाहना देने गए तो वह फिर खुदकुशी करने की बात करते हुए धमकाने लगा। इतना ही नहीं शनिवार को रेलवे लाइन पर खड़े होकर वीडियो बनाया। जिसमे वह छात्रा के बातचीत बंद करने से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की बात कही। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते समय आरोपी शिक्षक ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी। रविवार को छात्रा के परिजनों आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई करने के बाद वीडियो बनाया।
बाद में उसे फतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ देर के लिए फतनपुर व रानीगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। चूंकि छात्रा रानीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है और आरोपी फतनपुर का। शाम को फतनपुर पुलिस ने छात्रा व आरोपी को रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। रानीगंज सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि परिजनों के तहरीर देते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी छात्राओं के अश्लील वीडियो हो चुके हैं वायरल फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर बाजार में संचालित शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल हो चुके हैं। अक्सर छेड़खानी के भी मामले सामने आते रहते हैं। स्कूल जाते समय छात्रा से रानीगंज में दुष्कर्म की कोशिश तक हो चुकी है। इसके बाद भी थानों की एंटी रोमियो टीम गायब रहती है।