Pratapgarh News : सेल्समैन को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
पेट्रोल भराने को लेकर हुए विवाद में शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मारने वाले बदमाशों से हथिगवां पुलिस की शुक्रवार आधी रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से 25 हजार के इनामी दो बदमाश घायल हो गए।

विस्तार
पेट्रोल भराने को लेकर हुए विवाद में शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मारने वाले बदमाशों से हथिगवां पुलिस की शुक्रवार आधी रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से 25 हजार के इनामी दो बदमाश घायल हो गए। भाग रहे तीसरे बदमाश को घेराबंदी के बाद पुलिस ने दबोच लिया। उपचार के बाद सभी को जेल भेजा गया।

हथिगवां थाना क्षेत्र के बछरौली स्थित पेट्रोल पंप पर 16 अगस्त को बाइक में पेट्रोल भराने के विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने शराब की दुकान के सेल्समैन अमृतलाल सरोज और उसके साथी संजय सरोज को गोली मार दी थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि हथिगवां एसओ नंदलाल शुक्रवार की आधी रात बछंदामऊ के पास संदिग्धों की धरपकड़ के लिए चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो वे फायरिंग करते हुए भागे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में भुलसा निवासी 24 वर्षीय जीशान और बछरौली निवासी 26 वर्षीय आजाद के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। भाग रहे साथी भुलसा निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद अशरफ उर्फ राजू को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। उनके पास से तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को कुंडा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पूछताछ में तीनों ने सेल्समैन को गोली मारने की बात स्वीकार कर ली। उनके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ में पकड़े गए जीशान पर पहले से हत्या का प्रयास, मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज है। आजाद पर दो व अशरफ पर एक मुकदमा दर्ज है। उपचार के बाद सभी को जेल भेजा गया।