Pratapgarh News : किशोर की हत्या कर शव को कुएं में फेंका, तीन दिन पहले हुआ था अपहरण
कोतवाली देहात क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी एक किशोर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। शव को चौहर्जन धाम के करीब सोनीपुर में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला।

विस्तार
कोतवाली देहात क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी एक किशोर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। शव को चौहर्जन धाम के करीब सोनीपुर में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। परिजनों का आरोप है कि किशोर चार सितंबर से लापता था। कुछ लोग मारपीट करने के बाद उसे उठा ले गए थे। तब से उसका पता नहीं चला। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे आशनाई को कारण मान रही है। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी।

कोतवाली देहात के पृथ्वीगंज पुलिस चौकी अंतर्गत राजापुर हवाई अड्डा निवासी गिरवर पटेल का पुत्र विकास पटेल (17) चार सितंबर से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर परिजनों ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को सुबह चार बजे पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गैर बिरादरी से प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
भाई आकाश पटेल ने बताया कि हमारे भाई की हत्या की गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर थाने में दी गई है। मोबाइल पर फोन आने के बाद हमारा भाई घर से निकला था। विकास कक्षा आठक तक की पढ़ाई पूरा करके कक्षा नौ में राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में प्रवेश लिया था, लेकिन परीक्षा छोड़ दिया। वर्तमान में शादी विवाह में जय माल के डेकोरेशन का काम करता था। दो भाइयों में वह सबसे छोटा था ।
पिता ट्रक ड्राइवर हैं जो अहमदाबाद में रहकर ट्रक चलाते हैं। अभी वह घर पर नहीं हैं। मृतक का बड़ा भाई रितेश पटेल (21) जो अविवाहित है और बेंगलुरु में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता है। घर पर आकाश पटेल और विकास पटेल रहते थे। आकाश पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चार-पांच लोग हमारे भाई को ले जाते दिखाई पड़ रहे हैं । एक गैस एजेंसी पर लगे फुटेज में दिखाई दे रहा है।