{"_id":"693c590771548c20560e1af7","slug":"pratapgarhs-lalwill-show-wonders-against-nepal-in-asia-cup-pratapgarh-news-c-262-1-sald1012-153951-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: प्रतापगढ़ का लाल...एशिया कप में नेपाल से दिखाएगा कमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ का लाल...एशिया कप में नेपाल से दिखाएगा कमाल
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले का लाल एशिया कप के अंडर-19 क्रिकेट में नेपाल टीम की ओर से शनिवार को कलाम दिखाते नजर आएगा। शहर के स्टेडियम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा क्रिकेटर रोशन विश्वकर्मा ने नेपाल टीम में अपनी जगह पक्की की है। वह ऑलराउंडर की भूमिका में श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगे। वह नेपाल टीम के लिए मैदान पर चौके-छक्के मारते और विकेट चटकाते नजर आएंगे। चाउमीन बेचने वाले रोशन के पिता बेटे को मैदान पर खेलते देखने के लिए बेताब हैं।
मूल रूप से नेपाल के रहने वाले वीर बहादुर 40 साल पहले जिले में चौकीदारी करने के लिए परिवार के साथ आए थे। उनकी मौत के बाद परिवार वापस नहीं गया। उनके बेटे राम बहादुर ने जीवनयापन के लिए शहर के भंगवा चुंगी चौराहे पर चाउमीन की दुकान खोल ली। उन्होंने बताया कि बेटा रोशन विश्वकर्मा (18) बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन था। उसे कभी खेलने के लिए नहीं रोका। उसकी प्रतिभा देख लोगों ने स्टेडियम में प्रशिक्षण दिलाने की सलाह दी।
जिसके बाद कोच आदित्य शुक्ला के मार्गदर्शन में रोशन ने जमकर पसीना बहाया। रोशन के नेपाल में मैच खेलने के दौरान चयनकर्ताओं की नजर उसपर पड़ी और खेलने के न्योता दिया। कोच आदित्य ने बताया कि रोशन गेंद और बल्ले दोनों से कलाम करता है। वह बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में नेपाल के लिए चयनित हुआ है। इससे साथी खिलाड़ियों में उत्साह है।
उसका शनिवार को दुबई में मैच है। जिसे देखने के लिए भी सभी उत्सुक हैं। पिता ने बताया कि वह तीन पीढ़ियों से प्रतापगढ़ में रह रहे हैं। अब यहीं के होकर रह गए हैं। रोशन को जिला क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज, रणजीत यादव, सचिन शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, विक्रम प्रताप सिंह, सोमनाथ यादव ने बधाई दी है।
Trending Videos
मूल रूप से नेपाल के रहने वाले वीर बहादुर 40 साल पहले जिले में चौकीदारी करने के लिए परिवार के साथ आए थे। उनकी मौत के बाद परिवार वापस नहीं गया। उनके बेटे राम बहादुर ने जीवनयापन के लिए शहर के भंगवा चुंगी चौराहे पर चाउमीन की दुकान खोल ली। उन्होंने बताया कि बेटा रोशन विश्वकर्मा (18) बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन था। उसे कभी खेलने के लिए नहीं रोका। उसकी प्रतिभा देख लोगों ने स्टेडियम में प्रशिक्षण दिलाने की सलाह दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके बाद कोच आदित्य शुक्ला के मार्गदर्शन में रोशन ने जमकर पसीना बहाया। रोशन के नेपाल में मैच खेलने के दौरान चयनकर्ताओं की नजर उसपर पड़ी और खेलने के न्योता दिया। कोच आदित्य ने बताया कि रोशन गेंद और बल्ले दोनों से कलाम करता है। वह बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में नेपाल के लिए चयनित हुआ है। इससे साथी खिलाड़ियों में उत्साह है।
उसका शनिवार को दुबई में मैच है। जिसे देखने के लिए भी सभी उत्सुक हैं। पिता ने बताया कि वह तीन पीढ़ियों से प्रतापगढ़ में रह रहे हैं। अब यहीं के होकर रह गए हैं। रोशन को जिला क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज, रणजीत यादव, सचिन शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, विक्रम प्रताप सिंह, सोमनाथ यादव ने बधाई दी है।
