{"_id":"6940461b7797ef90850a0920","slug":"thieves-broke-the-electric-poles-and-cut-the-cables-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-154224-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: बिजली के खंभों को तोड़कर केबल काट ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: बिजली के खंभों को तोड़कर केबल काट ले गए चोर
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दी शुरू होते ही चोरों ने बिजली विभाग को लाखों रुपये की चपत लगा दी। रविवार की रात चोर 18 बिजली के पोल की केबल काट ले गए। बदमाशों ने छह पोल तोड़ दिया। सोमवार की सुबह जानकारी होने पर गांव में खलबली मची रही।
महेशगंज थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र बहोरिकपुर से बघवाइत गांव में बिजली आपूर्ति के लिए लाइन खींची गई है। नहर के पास से कामसिंह का पुरवा तक 18 बिजली के पोल पर लगे केबल के जरिए गांव में आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की आधी रात बाद कुछ गिरने की आवाज आने के साथ ही लाइट गुल हो गई।
सर्दी के कारण गांव के लोग बाहर नहीं निकले। सोमवार की सुबह सोकर उठने पर छह बिजली के पोल टूटे मिले। जबकि चोर 18 खंभों पर लगी केबल काट ले गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारी गांव पहुंचे। बहोरिकपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता श्यामलाल ने बताया कि पुलिस गश्त न होने के कारण घटना हुई है। पुलिस को तहरीर दी गई है। सीओ सदर करिश्मा गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
150 घरों की बिजली गुल
महेशगंज के बघवाइत गांव के कामसिंह का पुरवा में बिजली आपूर्ति केबल काटने व पोल तोड़ने से बंद है। तीन गांवों के करीब 150 घरों में अंधेरा कायम है। लोग अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव के परिचितों के घर पहुंचे। पानी की समस्या भी गांव में बनी हुई है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं के सामने समस्या खड़ी हो गई है।
Trending Videos
महेशगंज थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र बहोरिकपुर से बघवाइत गांव में बिजली आपूर्ति के लिए लाइन खींची गई है। नहर के पास से कामसिंह का पुरवा तक 18 बिजली के पोल पर लगे केबल के जरिए गांव में आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की आधी रात बाद कुछ गिरने की आवाज आने के साथ ही लाइट गुल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दी के कारण गांव के लोग बाहर नहीं निकले। सोमवार की सुबह सोकर उठने पर छह बिजली के पोल टूटे मिले। जबकि चोर 18 खंभों पर लगी केबल काट ले गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारी गांव पहुंचे। बहोरिकपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता श्यामलाल ने बताया कि पुलिस गश्त न होने के कारण घटना हुई है। पुलिस को तहरीर दी गई है। सीओ सदर करिश्मा गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
150 घरों की बिजली गुल
महेशगंज के बघवाइत गांव के कामसिंह का पुरवा में बिजली आपूर्ति केबल काटने व पोल तोड़ने से बंद है। तीन गांवों के करीब 150 घरों में अंधेरा कायम है। लोग अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव के परिचितों के घर पहुंचे। पानी की समस्या भी गांव में बनी हुई है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं के सामने समस्या खड़ी हो गई है।
