सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   history-sheeter from Pratapgarh, who was banned from the district, was shot dead in Mauaima

Prayagraj : प्रतापगढ़ से जिला बदर हिस्ट्रीशीटर की मऊआइमा में गोली मारकर हत्या, जेल से छूटकर आया था बाहर

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 17 Dec 2025 12:27 PM IST
सार

Prayagraj Crime News : प्रयागराज जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब प्रतापगढ़ से जिला बदर घोषित किए गए एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था और अपने पुराने नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

विज्ञापन
history-sheeter from Pratapgarh, who was banned from the district, was shot dead in Mauaima
अफसार अहमद। फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मऊआइमा इलाके के ग्राम कंचनपुर में मंगलवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद (48) की तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें एक गोली पैर, पेट और सिर में लगी है। मृतक प्रतापगढ़ से जिला बदर था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मऊआइमा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है।मूलरूप से प्रतापगढ़ के थाना देल्हूपुर के गांव जद्दोपुर निवासी अफसार अहमद अपने ससुराल मऊआइमा के मरखामऊ में रहता था।

Trending Videos


मंगलवार देर रात अफसार किसी काम से बाइक से जा रहा था। कंचनपुर के पास फोरलेन पर पहुंचते ही बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पैर, पेट और सिर में लगी। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मऊआइमा थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान अफसार रोड किनारे लहुलूहान हालत में पड़ा था। आसपास के लोगों की मदद से उसे स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस को मौके से दो खोखा बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि अफसार अहमद मऊआइमा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और वह प्रतापगढ़ से जिला बदर हुआ था।

पुलिस को अफसार के विरोधियों पर आशंका

जांच में पता चला कि अफसार अक्सर सफारी गाड़ी से चलता था, लेकिन मंगलवार को वह बाइक से जा रहा था। रात करीब नौ बजे के करीब कंचनपुर चौराहे से पहले से घात लगाए बैठे दो से तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उस पर गोलियां बरसा दीं। वहीं, पुलिस ने उसके विरोधियों पर हत्या की आशंका जताई है। बहरहाल, पुलिस प्रतापगढ़-प्रयागराज हाईवे और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हाल में जेल से छूटकर आया था बाहर मृतक

जांच में पता चला कि अफसार अहमद अपने साथियों के साथ गांव मरखामऊ निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहम्मद नसीम को 19 जनवरी 2024 को गोली मारी थी। 20 जनवरी को हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहम्मद नसीम की मौत हो गई। जिसमें अफसार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इन दिनों वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि अफसार की मौत हो चुकी है। परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अफसार के खिलाफ 10 से ज्यादा एफआईआर दर्ज थी।

पुरानी रंजिश के कारण हत्या की आशंका है, परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद मामले जांच की जाएगी। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर दबोच लिया जाएगा। - कुलदीप सिंह गुनावत, डीसीपी गंगानगर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed