{"_id":"572b87434f1c1b0d745ccfc9","slug":"solar-energy","type":"story","status":"publish","title_hn":"सौर ऊर्जा से जगमगाएगा शहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सौर ऊर्जा से जगमगाएगा शहर
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Thu, 05 May 2016 11:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना के तहत जल्द ही शहर सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमग होगा। साथ ही पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी। योजना के तहत सड़कों व चौराहों को सोलर लाइटें रोशन करेंगी। इसके लिए शासन ने नगर पालिका परिषद से प्रस्ताव मांगा है। प्रदेश सरकार के नगर विकास सचिव ने मार्च 2016 को पत्र भेजकर शहरी क्षेत्र को सौर ऊर्जा के जरिए सोलर लाइटों से जगमग करने का निर्णय लिया है। इससे संबंधित एक पत्र भी जिलाधिकारी के पास आया है। नगर निकायों में वित्तीय वर्ष 2016-17 में मार्ग प्रकाश, पेयजल व्यवस्था का बंदोबस्त करने से संबंधित योजना के प्रस्ताव की मांग की है। जिसके तहत पेयजल के लिए सोलर पंप, सोलर हाईमास्ट से चौराहों और सोलर लाइटों से सड़कों को रोशन करने की व्यवस्था होगी। राज्य सरकार और केेंद्र सरकार के नवीन नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा निर्धारित आधार पर तैयार की गई परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा। नगर पालिका के ईओ अवधेश यादव ने बताया कि इसके लिए नगर में हाईमास्ट के साथ ही सोलर लाइट लगवाने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। जिससे शहर को बिजली की समस्या से निजात दिलाई जा सके।