{"_id":"6936c1b0860534ca930cbafa","slug":"teenage-girl-body-found-hanging-in-room-suicide-suspected-was-to-be-married-in-march-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh : किशोरी का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला, आत्महत्या की आशंका, मार्च में होने वाली थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh : किशोरी का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला, आत्महत्या की आशंका, मार्च में होने वाली थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 08 Dec 2025 05:46 PM IST
सार
अंतू थाना क्षेत्र के बझान गांव में अज्ञात कारणों से एक किशोरी ने फांसी के फंदे से लटक जान दे दी। घटना के समय मां-पिता बाबूगंज बाजार गए हुए थे। लौटने के बाद कमरे में बेटी का शव पंखे से लटकता देख सन्न रह गए।
विज्ञापन
आत्महत्या।
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
अंतू थाना क्षेत्र के बझान गांव में अज्ञात कारणों से एक किशोरी ने फांसी के फंदे से लटक जान दे दी। घटना के समय मां-पिता बाबूगंज बाजार गए हुए थे। लौटने के बाद कमरे में बेटी का शव पंखे से लटकता देख सन्न रह गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। किशोरी की शादी अगले साल मार्च में होनी थी।
Trending Videos
हारून सोमवार की शाम करीब तीन बजे अपनी पत्नी के साथ घर से कुछ दूर स्थित बाबूगंज बाजार गए हुए थे। बच्चे घर में मौजूद थे। शाम करीब चार बजे वह वापस लौटे तो तमन्ना (17) कहीं दिखाई नहीं पड़ी। अन्य बच्चे मौजूद थे। आवाज लगाने पर जब तमन्ना नहीं आई तो घर के लोग उसे ढूंढने लगे। इस दौरान एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। घर वालों ने अंदर झांककर देखा तो तमन्ना कमरे में दुपट्टे के फंदे से पंखे के चूल्ले के सहारे लटकी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरवाजे को लोगों के सहयोग से तुड़वाकर पुलिस अंदर दाखिल हुई। शव को फंदे से नीचे उतारा गया तो तमन्ना की सांसें थम चुकी थीं। वह दो भाई तथा दो बहन में सबसे बड़ी थी। आसपास के लोगों के अनुसार उसका विवाह भी अगले वर्ष मार्च में तय था। उसकी मौत से परिजनों का बुरा हाल है। घटना के संबंध में अंतू थाने के निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है जांच कराई जाएगी।