Pratapgarh : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक, देर रात हुआ हादसा
देहात कोतवाली के मादूपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया।
विस्तार
देहात कोतवाली के मादूपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। हालत नाजुक होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
लीलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा बाजार निवासी सुनील साहू (26) पुत्र अशोक साहू अपने साथी संजय वर्मा और मनीष के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। देहात कोतवाली के मांदूपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल कॉलेज भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने सुनील मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान संजय वर्मा की भी मौत हो गई। मनीष की हालत स्थिर बनी हुई है।
मृतक सुनील कुमार साहू के पिता की दो आटा चक्की है। एक चक्की को सुनील स्वयं चलाता था। आमदनी बढ़ाने और खर्च कम करने के लिए उसने दुकान की छत पर सौर ऊर्जा का पैनल लगवाया था। वह माता पिता का अकेला था, जबकि तीन बहनों में एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दो छोटी बहनें हैं, जिनकी शादी नही हुई है। मां श्यामा देवी इकलौते बेटे की मौत से अचेतावस्था में सुध बुध खो बैठी हैं।
उधर दूसरी तरफ इनके साथी संजय वर्मा (24) पुत्र उमाशंकर वर्मा की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। संजय तीन भाइयों में बीच का था। वह हलवाई का काम कर परिवार चलाता था। उसकी मां ऊषा देवी गृहणी होकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। तीसरे साथी मनीष वर्मा उर्फ कुंदन चंदन की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके पिता राम आसरे की मौत पंद्रह साल पहले आम के पेड़ से गिर कर मौत हो चुकी है, जो राजमिस्त्री का काम करते थे। वह भी सुनील की आटा चक्की पर काम करता था। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को जब गांव में लाया गया तो कोहराम मच गया।