सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   funeral procession of friends was taken out together, every eye became moist, they did not leave each other

Pratapgarh : एक साथ उठी दोस्तों की अर्थी, हर आंख हुई नम, आखिरी वक्त तक नहीं छूटा साथ

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 03 Dec 2025 06:41 PM IST
सार

फल का कारोबार करने वाले शिवम व रामकरन के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। फल का कारोबार एक साथ करते और घर भी समय पर साथ ही लौटा करते थे। उनकी दोस्ती आखिरी समय तक बरकरार रही। पड़ोसियों का कहना है कि उनका अधिक समय एक साथ बी

विज्ञापन
funeral procession of friends was taken out together, every eye became moist, they did not leave each other
रानीगंज के पंडितपुर में पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा शव, रानीगंज और फ़तनपुर की फोर्स भी पहुंची। - फोटो : संवाद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फल का कारोबार करने वाले शिवम व रामकरन के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। फल का कारोबार एक साथ करते और घर भी समय पर साथ ही लौटा करते थे। उनकी दोस्ती आखिरी समय तक बरकरार रही। पड़ोसियों का कहना है कि उनका अधिक समय एक साथ बीतता था। यहां तक कि दोनों ने साथ जीने व मरने की कसम भी खाई थी। उनकी एक साथ हुई मौत दोस्ती के लिए मिसाल से कम नहीं है। मानिकपुर घाट पर अंतिम संस्कार के लिए जब दोनों दोस्तों की अर्थी एक साथ उठी तो हर आंखों से आंसू बहने लगा। गमगीन माहौल में दोनों का घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

Trending Videos

गरीबी संग दुखों की मार

दुर्घटना में जान गंवाने वाले रामकरन सोनकर का परिवार बेहद दयनीय हालात में जीवनयापन कर रहा है। परिजन के पास पक्का मकान तक नहीं है। झोपड़ी ही उनका सहारा है। दो बहनों की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है। घर चलाने की जिम्मेदारी रामकरन के कंधों पर थी। पिता रामचंद्र उर्फ रग्घू ने फफकते हुए कहा कि अब घर कैसे चलेगा, कौन हमारा सहारा बनेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

शोक में डूबी शिवम की मां

मृतक शिवम की मां आशा देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह अपनी मां के निधन पर अपने मायके केसरिया गई थीं, तभी बेटे की मौत की सूचना मिली। खबर सुनते ही वह बेसुध होकर गिर पड़ीं। हादसे से पूरा परिवार शोक में है।

बभनपुर में दो युवकों की मौत से पसरा मातम

नगर पंचायत के बभनपुर मोहल्ले के रहने वाले दो युवकों की हादसे में मौत की खबर के बाद मातम पसरा रहा। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पुलिस को दूसरे दिन भी घटना की तहरीर नहीं दी गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बभनपुर निवासी 22 वर्षीय शिवम सोनकर मंगलवार को अपने 25 वर्षीय दोस्त रामकरन सोनकर के साथ अपनी नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने कौशांबी के कसेरिया गांव गया था। अंतिम संस्कार के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। साढ़े नौ बजे के करीब मऊदारा गांव के करीब ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों की मौत हो गई थी।

बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक शिवम तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। पिता नन्हे सोनकर सब्जी बेचकर परिवार का गुजर बसर करते हैं। वहीं, शिवम फल का कारोबार करता था। मृतक रामकरन भी फल के कारोबार से जुड़ा था। तीन भाइयों में वह मझला था और परिवार की भरण पोषण की जिम्मेदारी उसके कंधे पर थी। उसके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed