{"_id":"69600b2bcbb00ab06d0096fe","slug":"50-bigha-crops-submerged-due-to-minor-cutting-raebareli-news-c-101-1-slko1032-148519-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: माइनर कटने से 50 बीघा फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: माइनर कटने से 50 बीघा फसल जलमग्न
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:23 AM IST
विज्ञापन
छरहरा गांव में नहर कटने से खेतों में भरा पानी।
विज्ञापन
रायबरेली। सदर तहसील में छरहरा माइनर कटने से करीब 50 बीघा खेत में बोई गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। कटान बंद न होने से पानी गांव के किनारे तक पहुंच गया। इससे लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन से लगातार पानी आ रहा है। इससे खेत में पानी भरने के साथ ही गांव के किनारे तक जलभराव हो गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि माइनर का पानी बंद कर दिया गया है।
छरहरा गांव निवासी सूरजदीन यादव, दिनेश कुमार, राम अभिलाष, रामदीन रमेश कुमार, मातादेई ने बताया कि गांव के बगल से छरहरा माइनर निकली है। माइनर में जगह-जगह लोगों ने बंधा लगा लिया है। असल में माइनर में चार दिन पहले पानी छोड़ा गया था। बंधा लगा होने के कारण माइनर उफनाकर कट गई। इससे आसपास खेतों और बाग में पानी भर गया। लगातार पानी बहने से गांव की तरफ आ गया।
इंटरलॉकिंग मार्ग के किनारे तक पानी भर गया है। खेत में लगा पुआल भीग गया। किसानों ने बताया कि माइनर की सफाई में खानापूर्ति की गई। यही वजह है कि माइनर कट गई। माइनर कटने की जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि माइनर का पानी रोक दिया गया है। जल्द कटान को बंद कराया जाएगा।
Trending Videos
छरहरा गांव निवासी सूरजदीन यादव, दिनेश कुमार, राम अभिलाष, रामदीन रमेश कुमार, मातादेई ने बताया कि गांव के बगल से छरहरा माइनर निकली है। माइनर में जगह-जगह लोगों ने बंधा लगा लिया है। असल में माइनर में चार दिन पहले पानी छोड़ा गया था। बंधा लगा होने के कारण माइनर उफनाकर कट गई। इससे आसपास खेतों और बाग में पानी भर गया। लगातार पानी बहने से गांव की तरफ आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंटरलॉकिंग मार्ग के किनारे तक पानी भर गया है। खेत में लगा पुआल भीग गया। किसानों ने बताया कि माइनर की सफाई में खानापूर्ति की गई। यही वजह है कि माइनर कट गई। माइनर कटने की जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि माइनर का पानी रोक दिया गया है। जल्द कटान को बंद कराया जाएगा।