{"_id":"696e89ea32886f4eb504acc2","slug":"a-report-has-been-filed-against-the-unchahar-mla-for-conspiring-against-him-the-accused-has-been-arrested-raebareli-news-c-101-1-rai1002-149332-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: ऊंचाहार विधायक के खिलाफ साजिश रचने पर रिपोर्ट दर्ज, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: ऊंचाहार विधायक के खिलाफ साजिश रचने पर रिपोर्ट दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु।
- फोटो : गिरफ्तार आरोपी हिमांशु।
विज्ञापन
रायबरेली। ऊंचाहार विधायक और उनके परिवार के खिलाफ फर्जी शिकायत कराने के साथ उनकी छवि को धूमिल करने साजिश रचने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ रिपोर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं।
उधर, आरोपी युवक ने कहा कि कुछ लोग काफी समय से विधायक और उनके परिवार के खिलाफ साजिश कर रहे थे। उसे केवल मोहरा बनाया गया है। ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ विगत दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी मामले वायरल हो रहे थे। इस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अवध क्षेत्र के अभिलाष चंद्र कौशल ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें ग्राम पंचायत पुरवारा निवासी हिमांशु शुक्ला ने खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार को पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, हिमांशु ने बताया कि विधायक से उसे न कोई शिकायत है और न ही समस्या है। कुछ लोग उसे मोहरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि 10 दिन पहले उससे कहा गया था कि तुम विधायक व उनके बेटे के खिलाफ झूठी शिकायत करो। इसके बदले में 80 हजार रुपये मिलेंगे। साथ ही मीडिया को सेट कर लिया गया है। यदि तुम विधायक के खिलाफ एसपी ने शिकायत नहीं करते हो तो पैसा नहीं मिलेगा। हिंमाशु ने इस दौरान उन चेहरों का नाम नहीं लिया जो परदे के पीछे हैं।
हालांकि, कयास लग रहे हैं कि बड़े चेहरे इस मामले में शामिल हैं। हालांकि, आरोपी ने यह बात स्वीकार कर ली कि उसे कुछ बड़े लोग फंसा रहे हैं। वहीं, विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय का कहना है कि उनके खिलाफ लंबे समय से साजिश की जा रही है। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
उधर, आरोपी युवक ने कहा कि कुछ लोग काफी समय से विधायक और उनके परिवार के खिलाफ साजिश कर रहे थे। उसे केवल मोहरा बनाया गया है। ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ विगत दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी मामले वायरल हो रहे थे। इस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अवध क्षेत्र के अभिलाष चंद्र कौशल ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें ग्राम पंचायत पुरवारा निवासी हिमांशु शुक्ला ने खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार को पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, हिमांशु ने बताया कि विधायक से उसे न कोई शिकायत है और न ही समस्या है। कुछ लोग उसे मोहरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि 10 दिन पहले उससे कहा गया था कि तुम विधायक व उनके बेटे के खिलाफ झूठी शिकायत करो। इसके बदले में 80 हजार रुपये मिलेंगे। साथ ही मीडिया को सेट कर लिया गया है। यदि तुम विधायक के खिलाफ एसपी ने शिकायत नहीं करते हो तो पैसा नहीं मिलेगा। हिंमाशु ने इस दौरान उन चेहरों का नाम नहीं लिया जो परदे के पीछे हैं।
हालांकि, कयास लग रहे हैं कि बड़े चेहरे इस मामले में शामिल हैं। हालांकि, आरोपी ने यह बात स्वीकार कर ली कि उसे कुछ बड़े लोग फंसा रहे हैं। वहीं, विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय का कहना है कि उनके खिलाफ लंबे समय से साजिश की जा रही है। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
