{"_id":"686c251500e5c2c50b0a8229","slug":"a-young-man-burnt-a-shop-for-not-giving-him-gutkha-raebareli-news-c-101-1-rai1002-136622-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: गुटखा न देने पर युवक ने जला दी दुकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: गुटखा न देने पर युवक ने जला दी दुकान
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन

रायबरेली। गुटखा उधार न देने से नाराज एक युवक ने किराने की दुकान में आग लगा दी। आग से वहां खड़ी बाइक समेत दुकान का सामान जल गया। गांव वालों ने किसी तरह आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मवई गांव निवासी श्यामू पटेल गांव के बाहर सड़क किनारे गुमटी में किराना की दुकान चलाता है। वह दुकान के पास ही सोता है। रविवार रात लगभग 12 बजे गांव का एक युवक वहां आया और उससे गुटखा उधार मांगा। श्यामू ने रात में दुकान न खोलने की बात कही। इससे नाराज होकर युवक वहां से धमकी देते हुए चला गया।
आरोप है कि कुछ देर बाद युवक दोबारा आया और वहां खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर दुकान में डाला और आग लगा दी। आग की लपटें उठीं तो दुकानदार को जानकारी हुई। वह शोर मचाते जान बचा कर भागा। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक दुकान का सामान व बाइक जल गई। आरोपी दुकान में रखी चावल की बोरी भी उठा ले गया।
दुकानदार ने बताया कि आग लगने से लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। उसने सोमवार दोपहर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि जांच के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
मवई गांव निवासी श्यामू पटेल गांव के बाहर सड़क किनारे गुमटी में किराना की दुकान चलाता है। वह दुकान के पास ही सोता है। रविवार रात लगभग 12 बजे गांव का एक युवक वहां आया और उससे गुटखा उधार मांगा। श्यामू ने रात में दुकान न खोलने की बात कही। इससे नाराज होकर युवक वहां से धमकी देते हुए चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कुछ देर बाद युवक दोबारा आया और वहां खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर दुकान में डाला और आग लगा दी। आग की लपटें उठीं तो दुकानदार को जानकारी हुई। वह शोर मचाते जान बचा कर भागा। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक दुकान का सामान व बाइक जल गई। आरोपी दुकान में रखी चावल की बोरी भी उठा ले गया।
दुकानदार ने बताया कि आग लगने से लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। उसने सोमवार दोपहर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि जांच के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।