{"_id":"69600ba8840dd074c201cf45","slug":"ahilya-army-got-angry-after-the-hoarding-was-torn-raebareli-news-c-101-1-slko1031-148505-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: होर्डिंग फाड़ने पर भड़की अहिल्या आर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: होर्डिंग फाड़ने पर भड़की अहिल्या आर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:25 AM IST
विज्ञापन
एसपी कॉलेज में हंगामा कर रहे लोगों को समझाती पुलिस।
विज्ञापन
रायबरेली। अहिल्या आर्मी के पदाधिकारियों ने सपा नेता मनीष देवपाल की होर्डिंग फाड़ने पर बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय (एसपी दफ्तर) में प्रदर्शन किया। अराजकतत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की मांग की। सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने मामले में कार्रवाई का भरोसा देकर पदाधिकारियों को शांत कराया।
आर्मी के जिलाध्यक्ष अरविंद पाल की अगुवाई में सुभाष पाल, बृजेश पाल, अंकित पाल, अजय पाल, विजय पाल, विमलेश पाल, ऋषभ, शारदा बघेल, शुभम पाल, शिवम पाल आदि पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के नेता मनीष देव पाल ने शुभकामनाओं के बधाई संदेश देने वाली होर्डिंग सरेनी विधानसभा क्षेत्र में लगाई थी। कुछ नेताओं के इशारे पर अराजकतत्वों ने होर्डिंग फाड़ दी। ऐसा करके सामाजिक माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
बावजूद अभी तक ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। सभी ने एसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ सदर को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर हर्षित, सुभाष बघेल, मयंक पाल, विनय पाल, राजू पाल मौजूद रहे।
Trending Videos
आर्मी के जिलाध्यक्ष अरविंद पाल की अगुवाई में सुभाष पाल, बृजेश पाल, अंकित पाल, अजय पाल, विजय पाल, विमलेश पाल, ऋषभ, शारदा बघेल, शुभम पाल, शिवम पाल आदि पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के नेता मनीष देव पाल ने शुभकामनाओं के बधाई संदेश देने वाली होर्डिंग सरेनी विधानसभा क्षेत्र में लगाई थी। कुछ नेताओं के इशारे पर अराजकतत्वों ने होर्डिंग फाड़ दी। ऐसा करके सामाजिक माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बावजूद अभी तक ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। सभी ने एसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ सदर को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर हर्षित, सुभाष बघेल, मयंक पाल, विनय पाल, राजू पाल मौजूद रहे।