{"_id":"6966925fda9bfc1ef90e3e27","slug":"crowds-of-devotees-gathered-in-trains-for-the-sangam-bath-raebareli-news-c-101-1-rai1002-148855-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: संगम स्नान के लिए ट्रेनों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: संगम स्नान के लिए ट्रेनों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। प्रयागराज में आगामी मकर संक्रांति पर होने वाले दूसरे बड़े स्नान पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना हुए। जिले के बाकी रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ रही। यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेनों में चढ़ने व उतरने को लेकर धक्का-मुक्की की स्थिति भी उत्पन्न हुई। इसके चलते रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भी स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी है।
प्रयागराज में 3 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित हो रहे माघ मेले के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न स्नान पर्वों के लिए रेलवे ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर 3 जनवरी को संपन्न हो चुका है। आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर प्रमुख स्नान पर्व होंगे। इस दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। इन स्पेशल ट्रेनों को आवश्यकतानुसार चलाया जाएगा।
उतरेटिया स्टेशन पर खड़ी है 13 कोच की स्पेशल ट्रेन
जिले के बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार, डलमऊ और लालगंज सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखी गई। इस भीड़ को देखते हुए 13 कोच की एक स्पेशल ट्रेन तैयार कर लखनऊ के उतरेटिया स्टेशन पर खड़ी की गई है। जीआरपी प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़ी।
Trending Videos
प्रयागराज में 3 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित हो रहे माघ मेले के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न स्नान पर्वों के लिए रेलवे ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर 3 जनवरी को संपन्न हो चुका है। आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर प्रमुख स्नान पर्व होंगे। इस दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। इन स्पेशल ट्रेनों को आवश्यकतानुसार चलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उतरेटिया स्टेशन पर खड़ी है 13 कोच की स्पेशल ट्रेन
जिले के बछरावां, रायबरेली, ऊंचाहार, डलमऊ और लालगंज सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखी गई। इस भीड़ को देखते हुए 13 कोच की एक स्पेशल ट्रेन तैयार कर लखनऊ के उतरेटिया स्टेशन पर खड़ी की गई है। जीआरपी प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़ी।