{"_id":"696693e01466855ea30888a4","slug":"the-wheel-of-development-will-run-in-the-city-rs-1730-crore-will-be-spent-raebareli-news-c-101-1-slko1031-148858-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: दौड़ेगा शहर में विकास का पहिया, खर्च होंगे 17.30 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: दौड़ेगा शहर में विकास का पहिया, खर्च होंगे 17.30 करोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। शहर में विकास का पहिया तेजी के साथ दौड़ेगा। निर्माण कार्यों पर 17.30 करोड़ खर्च होंगे। इससे शहरवासियों को सुगम आवागमन के लिए पक्की सड़कें मिलने के साथ ही जलभराव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। इसके लिए नए नालों का निर्माण होगा। शहर से सटे इलाकों में खड़ंजा समेत अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। यह निर्णय नगर पालिका परिषद, रायबरेली की बोर्ड बैठक में मंगलवार लिया गया। इस दौरान सभासदों ने कई मुद्दों को लेकर शोरगुल भी किया।
सुपर मार्केट स्थित पालिका के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर और अधिशासी अधिकारी (ईओ) स्वर्ण सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शुरू हुई। इस दौरान पिछली बोर्ड की बैठक का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। एक-एक कर सभासदों ने अपनी बात रखी। इस दौरान वार्षिक कार्य योजना के तहत शहर में 173 निर्माण कार्य कराए जाने पर सहमति जताई गई। इसके तहत हर सभासद दो-दो निर्माण कार्य अपने-अपने वार्डों में कराएंगे, जबकि अन्य शेष कार्य पालिकाध्यक्ष व ईओ अपने हिसाब से कराएंगे। एक निर्माण कार्य पर 10 लाख रुपये खर्च होंगे। 34 वार्डों में चार हजार एलईडी लाइटें लगाने पर भी सहमति बनी है।
सभासदों ने टैक्स दरें बढ़ाने का किया विरोध
बोर्ड बैठक के दौरान प्रकाश नगर के सभासद सतीश मिश्रा ने नई टैक्स दरें बढ़ाने का विरोध किया। कहा कि इससे नागरिकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। ऐसे में साल 2019 की तरह टैक्स दरें यथावत रखी जाए। सभासदों के विरोध के चलते टैक्स दर बढ़ाने का फैसला टालना पड़ा। दक्षिणी जहानाबाद के संजय श्रीवास्तव, अमर नगर के सभासद पंकज साहू, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभासद कमरुद्दीन ने वार्डों में खराब पड़ी एलईडी लाइटों का मुद्दा उठाया।
गूंजा अवैध वसूली का मुद्दा
देवानंदपुर के सभासद जय प्रकाश वर्मा ने बैठक के दौरान टैक्स के नाम पर कर्मचारियों की ओर से अवैध वसूली का मुद्दा उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग बुलंद की। आरोप लगाया कि पालिकाकर्मियों की ओर से राजस्व चोरी कराई जा रही है। इसकी गहनता से जांच हो। सभासदों ने आरोप लगाया कि सुपर मार्केट स्थित बनी दुकानों को कई आवंटियों ने किराए पर दे रखा है।
अब जलनिगम करेगा एसटीपी का संचालन
जैतूपुर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का संचालन व रखरखाव जलनिगम की ओर से किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बोर्ड की बैठक में शहर के विकास को प्राथमिकता के तौर पर रखा गया। एलईडी लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया।
स्वर्ण सिंह, ईओ,
स्वच्छ व सुंदर बनेगा शहर
शहर में स्थापित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ सेंटर) का संचालन आउटसोर्सिंग के तहत कराया जाएगा। इससे शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा।ष बैठक में सभी सभासदों की मांगों को सुना गया। वार्षिक कार्य योजना के तहत 173 निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया है।
शत्रोहन सोनकर, पालिकाध्यक्ष
Trending Videos
सुपर मार्केट स्थित पालिका के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर और अधिशासी अधिकारी (ईओ) स्वर्ण सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शुरू हुई। इस दौरान पिछली बोर्ड की बैठक का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। एक-एक कर सभासदों ने अपनी बात रखी। इस दौरान वार्षिक कार्य योजना के तहत शहर में 173 निर्माण कार्य कराए जाने पर सहमति जताई गई। इसके तहत हर सभासद दो-दो निर्माण कार्य अपने-अपने वार्डों में कराएंगे, जबकि अन्य शेष कार्य पालिकाध्यक्ष व ईओ अपने हिसाब से कराएंगे। एक निर्माण कार्य पर 10 लाख रुपये खर्च होंगे। 34 वार्डों में चार हजार एलईडी लाइटें लगाने पर भी सहमति बनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभासदों ने टैक्स दरें बढ़ाने का किया विरोध
बोर्ड बैठक के दौरान प्रकाश नगर के सभासद सतीश मिश्रा ने नई टैक्स दरें बढ़ाने का विरोध किया। कहा कि इससे नागरिकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। ऐसे में साल 2019 की तरह टैक्स दरें यथावत रखी जाए। सभासदों के विरोध के चलते टैक्स दर बढ़ाने का फैसला टालना पड़ा। दक्षिणी जहानाबाद के संजय श्रीवास्तव, अमर नगर के सभासद पंकज साहू, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभासद कमरुद्दीन ने वार्डों में खराब पड़ी एलईडी लाइटों का मुद्दा उठाया।
गूंजा अवैध वसूली का मुद्दा
देवानंदपुर के सभासद जय प्रकाश वर्मा ने बैठक के दौरान टैक्स के नाम पर कर्मचारियों की ओर से अवैध वसूली का मुद्दा उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग बुलंद की। आरोप लगाया कि पालिकाकर्मियों की ओर से राजस्व चोरी कराई जा रही है। इसकी गहनता से जांच हो। सभासदों ने आरोप लगाया कि सुपर मार्केट स्थित बनी दुकानों को कई आवंटियों ने किराए पर दे रखा है।
अब जलनिगम करेगा एसटीपी का संचालन
जैतूपुर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का संचालन व रखरखाव जलनिगम की ओर से किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बोर्ड की बैठक में शहर के विकास को प्राथमिकता के तौर पर रखा गया। एलईडी लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया।
स्वर्ण सिंह, ईओ,
स्वच्छ व सुंदर बनेगा शहर
शहर में स्थापित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ सेंटर) का संचालन आउटसोर्सिंग के तहत कराया जाएगा। इससे शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा।ष बैठक में सभी सभासदों की मांगों को सुना गया। वार्षिक कार्य योजना के तहत 173 निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया है।
शत्रोहन सोनकर, पालिकाध्यक्ष