रायबरेली। जिले में कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं। सोमवार को जिलेभर में कुत्तों के काटने के 63 नए पीड़ित पहुंचे। ये लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे। ओपीडी व इंजेक्शन कक्ष में अपराह्न दो बजे तक भीड़ रही। दिन भर में नए व पुराने मरीजों को मिलाकर 210 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
सोमवार को जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ शर्मा की ओपीडी में 63 नए पीड़ित एआरवी लगवाने के लिए पहुंचे। इसमें राजेश (20), रामकुमार (34), सतीश (66), मनोज (32), राजकुमारी (30), अंबिका (18), अंजली (14), गीता (12), राधा (11) सहित अन्य शामिल रहे। भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को एआरवी लगवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को रेबीज संक्रमित किसी जानवर ने काट लिया हो तो उसे 72 घंटे के भीतर वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। कुत्ता काटने वाले स्थान को कम से कम 10 से 15 मिनट तक साबुन या डिटॉल से अच्छे से धोकर साफ जरूर कर लें। उसके तुरंत बाद वैक्सीन लगवानी चाहिए। ठंड बढ़ने के कारण कुत्ते हिंसक व आक्रामक हैं। ऐसे में इनसे बचकर रहना चाहिए।