{"_id":"691e24efd16a71a1cf045178","slug":"fir-against-10-for-extorting-money-from-woman-raebareli-news-c-101-1-slp1006-145222-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: महिला से रंगदारी वसूलने के आरोप में 10 पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: महिला से रंगदारी वसूलने के आरोप में 10 पर एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। ऊंचाहार में दलित महिला से रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार को महिलाओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इटौरा बुजुर्ग गांव की कुसुम कुमारी ने अरखा गांव में 35 लाख रुपये कीमत का मकान 2024 में खरीदा था। मकान पर उनका कब्जा था, लेकिन बीमारी के चलते वह कुछ दिन पहले दिल्ली चली गईं।
पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच अरखा के जितेंद्र सिंह व उनके भाई सेवानिवृत्त दरोगा रूपेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान विक्रेता संतोष कुमारी व उनके बेटे संदीप कुमार से मकान में ताला लगवा दिया। वापस लौटने पर पीड़िता ने विक्रेता से ताला बंद करने का कारण पूछा। पीड़िता का आरोप है कि मकान विक्रेता ने उन्हें बताया कि जितेंद्र सिंह आदि लोगों के कहने पर ताला बंद किया गया है। इसके बाद पीड़िता ने जितेंद्र सिंह से ने उनके भट्ठे पर मुलाकात की।
आरोप है कि मकान पर कब्जा दिलाने के नाम पर जितेंद्र सिंह व उनके भाई ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये रंगदारी भी ली। इसके बावजूद मकान पर कब्जा नहीं दिया, बल्कि गाली व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद सोमवार को महिलाओं ने ऊंचाहार कोतवाली में प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार रात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने बताया कि जितेंद्र सिंह, उनके भाई, राजेश मिश्र, मनीष चौरसिया, लल्लन, लल्ला, किशनचंद्र व असलम बेग व मकान विक्रेता पर आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, गाली-गलौज, धमकी व दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। संवाद
Trending Videos
पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच अरखा के जितेंद्र सिंह व उनके भाई सेवानिवृत्त दरोगा रूपेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान विक्रेता संतोष कुमारी व उनके बेटे संदीप कुमार से मकान में ताला लगवा दिया। वापस लौटने पर पीड़िता ने विक्रेता से ताला बंद करने का कारण पूछा। पीड़िता का आरोप है कि मकान विक्रेता ने उन्हें बताया कि जितेंद्र सिंह आदि लोगों के कहने पर ताला बंद किया गया है। इसके बाद पीड़िता ने जितेंद्र सिंह से ने उनके भट्ठे पर मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि मकान पर कब्जा दिलाने के नाम पर जितेंद्र सिंह व उनके भाई ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये रंगदारी भी ली। इसके बावजूद मकान पर कब्जा नहीं दिया, बल्कि गाली व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद सोमवार को महिलाओं ने ऊंचाहार कोतवाली में प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार रात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने बताया कि जितेंद्र सिंह, उनके भाई, राजेश मिश्र, मनीष चौरसिया, लल्लन, लल्ला, किशनचंद्र व असलम बेग व मकान विक्रेता पर आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, गाली-गलौज, धमकी व दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। संवाद