{"_id":"697a68275a0a25b1ea0937f0","slug":"mother-and-daughter-crushed-to-death-by-an-uncontrolled-truck-raebareli-news-c-101-1-slko1031-149872-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: बेकाबू ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: बेकाबू ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हादसे के बाद सदमे में बैठी सहमी आराध्य।
विज्ञापन
महराजगंज। थुलवासा बाजार के पास बुधवार सुबह बेकाबू ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। छोटी बेटी घायल हो गई, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार तेज थी। इससे पहले कि मां-बेटियां कुछ समझ पातीं, ट्रक उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
महराजगंज क्षेत्र के जूड़ा का पुरवा मजरे कोटवा मदनियां गांव की रहने बिटाना मौर्य (35) अपनी दो बेटियों अनुष्का मौर्य (15) व आराध्या मौर्य (11) के साथ थुलवासा बाजार में किराए पर रहती थीं। बिटाना ने दोनों बेटियों का दाखिला ज्ञान निकेतन स्कूल में कराया था। बिटाना सुबह पैदल ही बेटियों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थीं। घर से कुछ दूर बढ़ी थीं कि थुलवासा बाजार के पास बाराबंकी से रायबरेली की तरफ जा रहे एक ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया।
हादसे में बिटाना और उनकी बड़ी बेटी अनुष्का मौर्य की मौत हो गई। छोटी बेटी आराध्या घायल हो गई।अनुष्का कक्षा सात में थी, जबकि आराध्या कक्षा तीन में पढ़ती है। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से आराध्या को सीएचसी महराजगंज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
महराजगंज कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक बिटाना के भाई अनूप मौर्य की तहरीर पर ट्रक चालक सचिन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
चालक बोला, स्टेयरिंग फेल होने से हादसा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी चालक सचिन ने बताया कि बाराबंकी में सीमेंट उतारने के बाद ट्रक लेकर रायबरेली जा रहा था। थुलवासा बाजार के पास सामने से अचानक बस आ गई। बस सवार लोगों को बचाने में ट्रक मोड़ने का प्रयास तो किया, लेकिन अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई। इससे हादसा हो गया।
Trending Videos
महराजगंज क्षेत्र के जूड़ा का पुरवा मजरे कोटवा मदनियां गांव की रहने बिटाना मौर्य (35) अपनी दो बेटियों अनुष्का मौर्य (15) व आराध्या मौर्य (11) के साथ थुलवासा बाजार में किराए पर रहती थीं। बिटाना ने दोनों बेटियों का दाखिला ज्ञान निकेतन स्कूल में कराया था। बिटाना सुबह पैदल ही बेटियों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थीं। घर से कुछ दूर बढ़ी थीं कि थुलवासा बाजार के पास बाराबंकी से रायबरेली की तरफ जा रहे एक ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में बिटाना और उनकी बड़ी बेटी अनुष्का मौर्य की मौत हो गई। छोटी बेटी आराध्या घायल हो गई।अनुष्का कक्षा सात में थी, जबकि आराध्या कक्षा तीन में पढ़ती है। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से आराध्या को सीएचसी महराजगंज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
महराजगंज कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक बिटाना के भाई अनूप मौर्य की तहरीर पर ट्रक चालक सचिन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
चालक बोला, स्टेयरिंग फेल होने से हादसा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी चालक सचिन ने बताया कि बाराबंकी में सीमेंट उतारने के बाद ट्रक लेकर रायबरेली जा रहा था। थुलवासा बाजार के पास सामने से अचानक बस आ गई। बस सवार लोगों को बचाने में ट्रक मोड़ने का प्रयास तो किया, लेकिन अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई। इससे हादसा हो गया।
